Rajasthan News: भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे के बाद कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि कांग्रेस स्पष्ट रूप से बताएं वो कश्मीर में धारा 370 हटाने के पक्ष में है या नहीं ? राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस सवाल के साथ ही यह भी कहा कि जनता निश्चिंत रहे कि धारा 370 का अंतिम संस्कार हो चुका है, अब वह खड़ी नहीं हो सकती है. राठौड़ ने कांग्रेस पर आजादी के बाद ईस्ट इंडिया कम्पनी जैसी लूट करने का आरोप भी लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस सरकार धारा 370 को वापस लाने के लिए प्रस्ताव लेकर आई. कांग्रेस और अन्य दलों ने इसका समर्थन किया. इस पर प्रदेश भाजपा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. राज्य के कैबीनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के नेता दोहरा चेहरा डालकर घूमते हैं. इन्होंने भारत को तोड़ने की कोशिश की है. भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ मिले हैं. देश विदेशी ताकतों के साथ मिलकर हर तरह से भारत को विभाजित करने की कोशिश की है. कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछा जाना चाहिए कि यह स्पष्ट रूप से बताएं कि कश्मीर में धारा 370 हटाने के हक में है या नहीं. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 वापस लाने की कोशिश की गई, उसमें इंडिया अलायंस में कांग्रेस नेतृत्व सबसे आगे था. भारत को खंडित करने की इंडि अलायंस और कांग्रेस की मानसिकता बार-बार उजागर हुई है. धारा 370 को वापस लाने की नाकामयाब कोशिश की गई है, जो इस श्रृंखला की एक कोशिश है. 



राहुल गांधी ने भारत तोड़ने वाली ताकतों से हाथ मिलाया
कर्नल राठौड़ ने कहा कि अलग-अलग समय पर राहुल गांधी और कांग्रेस ने भारत को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ हाथ मिलाया है. वर्ष 2014 में राहुल गांधी जम्मू कश्मीर गए थे तो उन्होंने अलगाववादी नेताओं के साथ हाथ मिलाया था. यूरोप के विश्वविद्यालय में भारत के लोकतंत्र को खतरा बताते हैं , वहीं यूरोप और अमेरिका अलगाववादी नेताओं को भारत में आने के लिए न्योता देते हैं. ये वो ही राहुल गांधी है जिन्होंने जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े हुए थे और उनका समर्थन किया था. यह वही कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी है जिन्होंने भारत में लंबे समय से हो रही आतंकवादी घटनाओं को हिंदू आतंकवाद का नाम दिया, देश को बांटने की कोशिश की, जबकि पूरा राष्ट्र कहता आ रहा है कि आतंकवादी का कोई नाम नहीं होता है इसके बावजूद भी हिंदू आतंकवाद का नाम लिया गया.



कांग्रेस दलित और संविधान विरोधी भी
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहिए कि क्या क्या बाबा साहब अंबेडकर का बनाया संविधान कश्मीर में लागू नहीं होना चाहिए ? क्या इस देश में दो संविधान होने चाहिए ? धारा 370 समाप्त होने के बाद कश्मीर में दलितों को, महिलाओं को, बच्चों को और पाकिस्तान से शरणार्थी, सबको वोट का अधिकार मिला. यह पहली बार है वाल्मीकि लोगों को अधिकार से मतदान किया. कांग्रेस महिलाओं, बच्चों और दलितों का अधिकार छीनना चाहती है.



कांग्रेस सबसे बड़ी लुटेरी राजनीतिक पार्टी
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी ने एक अखबार में आर्टिकल लिखा है. आर्टिकल में लिखा कि किस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को लूटा था. भारत को आजाद होने के बाद भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट लिमिटेड पॉलिटिकल पार्टी ने भी वही किया जो ईस्ट इंडिया कंपनी ने किया था. इन्हीं के परिवार ने भारत के परिवार को लूटने का काम किया. राजनीतिक भाषा में युवराज किसको कहा जाता है. यह आप और हम अच्छी तरह जानते हैं. गत 35 साल में धारा 370 कश्मीर में लगी हुई थी, 3000 दिन कश्मीर बंद रहा अर्थात 35 साल में 8 साल कश्मीर बंद रहा, लेकिन पिछले 5 साल में धारा 370 हटाने के बाद 8 घंटे भी बंद नहीं रहा कश्मीर. पत्थरबाजी बिल्कुल बंद हो गई, अलगाववादी हरकतें धीरे-धीरे कम हो गई, पर्यटन चल गया उद्योग चल गए. कमजोर तत्वों को संवैधानिक तकदी मतदान की ताकत दी है प्रॉपर्टी का राइट दिया. यह सब वापस लेना चाहते हैं कांग्रेस के नेतृत्व में अलायंस.



धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में शांति आई यह तब संभव हो पाया जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्र अमित शामिल करें धारा 370 और 35ए समाप्त हुए हर तरह से नागरिकों को अधिकार मिला. राठौड़ ने कहा कि स्पष्ट रूप से बता देना चाहता हूं कि इन्होंने जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 प्रयास किया है प्रस्ताव पास किया इंडिया कांग्रेस के समर्थन की पोल खुली है, लेकिन हमारे नागरिक पूरी तरह से संतुष्ट रहे धारा 370 का अंतिम संस्कार कर दिया गया है यह वापस खड़ी नहीं हो सकती है.



ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बच गई राजस्थान के लाखों लोगों की नौकरी, नहीं बंद होगी 23 हजार खदानें 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!