Jaipur News: लघु उद्योग भारती की ओर से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 11 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित करेगा. लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि संगठन को आयोजन में सहभागी बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड का आभार जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा के दौरान निवेशकों को आमंत्रित किया है, जिससे देश-विदेश से निवेश के प्रस्ताव आ रहे है. निवेशकों के द्वारा निवेश से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढेंगे. घनश्याम ओझा ने बताया कि उद्यमियों की परेशानी सरकार के सामने रख चुके हैं. उद्योग मित्र बनकर सेवा भारती निवेशकों का सहयोग करेगा,हर जिते से उद्यमी को शामिल करने के पर फोकस किया जा रहा है.


लघु उद्योग भारती प्रदेश की सभी इकाइयां,स्थानीय जिला उद्योग केंद्र और रीको अधिकारियों के साथ पूरे समन्वय से रजिस्ट्रेशन करवाने में जुट गई है. प्रदेश में नए उद्योग को आकर्षित करने के लिए इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी रिप्स 2024 को जारी करने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया. लघु उद्योग भारती लघु एवं सुक्षम उद्योगों का देश का सबसे बडा संगठन है. देशभर में इसकी 981 इकाईयां और 60 हजार सदस्य है. राजस्थान में 161 इकाईयों के साथ 11500 सदस्य है.