Rajasthan Crime: राजस्थान के यूपी बॉर्डर से सटे जिले में देह व्यापार का पर्दाफाश, 4 से ज्यादा लड़के-लड़कियों सहित 2 दलाल गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2531033

Rajasthan Crime: राजस्थान के यूपी बॉर्डर से सटे जिले में देह व्यापार का पर्दाफाश, 4 से ज्यादा लड़के-लड़कियों सहित 2 दलाल गिरफ्तार

Rajasthan Crime: राजस्थान के यूपी बॉर्डर से सटे जिले में देह व्यापार का पर्दाफाश पुलिस की टीम ने किया है. इस दौरान 4 से ज्यादा लड़के-लड़कियों सहित 2 दलालों को गिरफ्तार किया गया. जानिए पूरा मामला क्या है?

Accused in police custody

Rajasthan Crime: भरतपुर के खेड़ली मोड़ थाना इलाके में अलीपुर रोड़ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस की पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है. 

खेड़ली मोड़ के पास राज होटल पर पुलिस ने अचानक छाप मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने 4 से ज्यादा युवक -युवतियों सहित 2 दलालों और होटल संचालक भी गिरफ्तार किया है. एएसपी जय नारायण मीणा,डीएसपी भुसावर धर्मेंद्र शर्मा मौके पर मौजूद हैं. 

बाड़मेर में स्पा सेंटर पर रेड

बता दें कि हाल ही में बाड़मेर की कोतवाली थाना पुलिस ने बाड़मेर कृषि मंडी के सामने संचालित गोल्डन स्पा पर छापा मारा. इस दौरान अनैतिक कार्यों के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए वहां से 5 युवतियों को दस्तयाब किया गया है. साथ ही एक युवक को भी दस्तयाब किया गया है.

कोतवाली SHO लेखराज सियाग के अनुसार पुलिस को शिकायत मिली थी कि स्पा की आड़ में स्पा में अनैतिक कार्य होते हैं जिससे आसपास का माहौल प्रभावित हो रहा हैं. सूचना के बाद कोतवाल अपनी टीम के साथ स्पा पर पहुंचे और विभिन्न राज्यों से आई युवतियों को दस्तयाब किया. 

सीकर में होटल पर पुलिस का छापा

इसके अलावा सीकर में भी हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई की थी. काफी बार शिकायतों के बाद जब पुलिस ने पलसाना रोड पर संचालित एक होटल पर रेड की तो अफरा-तफरी मच गई. खंडेला डीएसपी इनसार अली ने बताया कि पलसाना रोड स्थित होटल राजविलास में संदिग्ध गतिविधियों की काफी दिनों से सूचना मिल रही थी.

उन्होंने कहा कि जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में  रेड की तो युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले. इस दौरान एक युवती व एक युवक गुप्त रास्ते से फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं पुलिस ने दो युवक में एक युवती को डिटेन किया है.

Trending news