Chomu Accident News: राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके के एनएच 52 पर भोज लावा कट के पास एक बड़ा हादसा घटित हुआ. हादसा  सवारियों से भरी रोडवेज बस और  एक क्रेन के बीच हुआ है. जिसमें रोडवेज बस अचानक असंतुलित होकर ट्रेन से जा टकराई.  टक्कर के दौरान बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेन और रोडवेज की टक्कर में  में करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है. वहीं  मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को चौमूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.


 जानकारी के मुताबिक चूरू डिपो की बस चूरू से जयपुर जा रही थी . बस के आगे एक ट्रेन चल रही थी... रोडवेज चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस क्रेन से जा टकराई. क्रेन चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है...


जयपुर की अन्य खबर....


वहीं दूसरी तरफ राजधानी जयपुर में लुटेरी दुल्हन ने एक बार फिर एक युवक को शादी के झांसे में फंसाते हुए लुटेरी दुल्हन ने  शिकार बनाया. जयपुर के  रोहिणी विहार  के रहने वाले राजपाल यादव को  शादी के 6 दिन बाद गहने और नकदी समेट लुटेरी फरार  हो गई. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि  गिरोह के सदस्यों ने पीड़ित को  उज्जैन बुला कर 5.20 लाख रुपए  की ठगी की. जिसका पता चलने के बाद पीड़ित राजपाल यादव ने विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज करवाया. जानकारी के अनुसार पीड़ित ने लुटेरी दुल्हन पूजा, और उसके साथी शंकर, दीपक, सुनील, संदीप, विजयऔर  रीना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामलादर्ज करवाया है. पुलिस फिलाहल मामला दर्ज कर लुटेरी दुल्हन पूजा की तलाश में लगी हुई है. 


यह भी पढ़ेंः 


राजस्थान की 200 विधानसभाओं में चलाया जाएगा बीजेपी का 'नमो वॉलिंटियर' अभियान


उपनेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पूनिया का बड़ा बयान- झाड़ू-पोंछा लगाने की जिम्मेदारी भी मिली तो करूंगा