जयपुर-आचार संहिता के बाद गति पकड़ेगी रोडवेज, 450 इलेक्ट्रिक बसें लेने की भी तैयारी
Jaipur latest news: राजस्थान रोडवेज में अगले 6 माह में एक हजार से अधिक नई बसें शामिल होने की संभावना है. रोडवेज प्रशासन इसके लिए विभिन्न स्तरों पर टेंडर कर रहा है. 590 बसों की खरीद के लिए जबकि 476 बसें अनुबंध पर लेने के लिए 3 अलग-अलग टेंडर चल रहे हैं.
Jaipur news: राजस्थान रोडवेज में अगले 6 माह में एक हजार से अधिक नई बसें शामिल होने की संभावना है. रोडवेज प्रशासन इसके लिए विभिन्न स्तरों पर टेंडर कर रहा है. 590 बसों की खरीद के लिए जबकि 476 बसें अनुबंध पर लेने के लिए 3 अलग-अलग टेंडर चल रहे हैं. कैसे बढ़ेगी रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या, देखिए, जी मीडिया की यह खास राजस्थान रोडवेज में वर्तमान में बसों की संख्या काफी कम है. अनुबंधित बसों को भी शामिल किया जाए तो करीब 2800 बसें ही रोडवेज के बेड़े में उपलब्ध हैं.
आमतौर पर पिछले 2 दशक से औसतन रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या 4500 के आस-पास रहती आई है. लेकिन पिछले 3 साल में नई बसों की खरीद नहीं किए जाने के चलते बसों की संख्या लगातार कम हो रही है. अभी रोडवेज के पास करीब 2800 बसें ही खुद की बची हुई हैं. इनमें से भी औसतन 300 बसें खराब रहती हैं, ऐसे में संचालन के लिए करीब 2500 बसें ही उपलब्ध रहती हैं. इसके अलावा करीब 1000 बसें अनुबंध पर लेकर संचालन किया जा रहा है. रोडवेज की 2800 बसों में से करीब 1500 बसें ऐसी हैं.
डीलक्स बसें अनुबंध पर लेने के लिए टेंडर
जिनकी संचालन की अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन बेहतर मेंटिनेंस के आधार पर इन्हें संचालित किया जा रहा है. रोडवेज प्रशासन से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोडवेज में अलग-अलग स्तरों पर 3 टेंडर प्रक्रिया चल रही हैं. इन टेंडर प्रक्रिया के जरिए बसें खरीदने और अनुबंध पर लेने की कवायद की जा रही है. एक तरफ जहां रोडवेज प्रशासन 590 बसों की खरीद करने के लिए कवायद कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ 400 एक्सप्रेस बसें और 76 एसी डीलक्स बसें अनुबंध पर लेने के लिए टेंडर किए गए हैं.
यह भी पढ़े- क्या राहुल गांधी राजस्थान में नहीं करेंगे प्रचार! कांग्रेस महासचिव ने दिया ये जवाब
बस खरीद में ऐसी है स्थिति
- 590 बसों की खरीद के लिए अगस्त माह में टेंडर किया गया
- इनमें 340 एक्सप्रेस बसें, 250 स्टार लाइन और स्लीपर शामिल
- 250 स्टार लाइन व स्लीपर के लिए निर्माता कंपनियों के प्रस्ताव नहीं आए
- 340 एक्सप्रेस बसों के लिए टाटा व अशोक लीलैंड ने प्रस्ताव दिए
- टाटा ने 21.05 लाख रुपए प्रति बस का प्रस्ताव दिया
- कंपनी से निगोसिएशन अंतिम स्टेज में, जल्द होगी खरीद
- निर्वाचन विभाग से अनुमति लेकर वर्क ऑर्डर दिया जाना संभव
यह भी पढ़े- दिवाली में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने सेट किया ग्लैमरस ट्रेंड, खूबसूरत लुक पर फैंस फिदा
रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल लगातार कंपनियों से वार्ता कर बसें लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं. बस खरीद के अलावा अनुबंध की बात करें तो रोडवेज के बेड़े में अब अनुबंधित बसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अभी रोडवेज के पास 1 हजार से अधिक अनुबंधित बसें संचालित हो रही हैं. जल्द ही 2 अलग-अलग श्रेणियों में और अनुबंधित बसें ली जाएंगी. इसके लिए एक्सप्रेस बसें अनुबंध पर लेने का टेंडर 27 सितंबर को निकाला जा चुका है. जबकि 76 एसी डीलक्स बसें अनुबंध पर लेने के लिए 7 अक्टूबर को टेंडर किया जा चुका है.
रोडवेज में अनुबंध पर ली जाएंगी बसें
- 400 ब्लू लाइन बसें यानी एक्सप्रेस बसें ली जाएंगी
- इसके लिए 27 सितंबर को बिड निकाल चुका प्रशासन
- 76 एसी डीलक्स बसें भी ली जाएंगी अनुबंध पर
- 2 गुणा 2 सिटिंग अरेंजमेंट की होंगी ये डीलक्स बसें
- अगले 3 वर्ष में 450 इलेक्ट्रिक बसें लेगा रोडवेज प्रशासन
- पहले वर्ष 2024-25 में 50 इलेक्ट्रिक बसें ली जाएंगी
- वर्ष 2025-26 में 150 इलेक्ट्रिकल बसें ली जाएंगी
- इसके बाद वर्ष 2026-27 में 250 इलेक्ट्रिक बसें ली जाएंगी
- इससे एनसीआर क्षेत्र में सुगमता से संचालित हो सकेंगी बसें