Jaipur News:  जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा थाना पुलिस को गोदाम से चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 3 जनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पवन, कमल व विनोद शाहपुरा कस्बे के रहने वाले है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल बरामद किया है. साथ ही,वारदात में प्रयुक्त ई रिक्शा को भी जब्त किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 पुलिस ने बताया कि 30 अक्तूबर की रात को शाहपुरा के दिल्ली रोड स्थित अग्रवाल किराना स्टोर के गोदाम में चोरी की घटना हुई थी, चोर यहां से तेल के पीपे,बीड़ी के बंडलो के पैकेट व अन्य सामान चुरा कर ले गए थे. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की.


पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी संसाधनों की सहायता से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा चोरी का सामान भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी विनोद सैनी पूर्व में भी गोदाम से तांबे के तार चोरी की वारदात में लिप्त रहा है, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें- BJP third list: बीजेपी की तीसरी लिस्ट से पहले ही भर दिया पर्चा, भवानी सिंह ने पार्टी सर्वे का दिया हवाला


Rajasthan BJP third list: राजस्थान बीजेपी को लेकर दिल्ली में मंथन, 76 सीटों पर लगेगी मुहर, बढ़ने लगी धड़कनें..