छात्र का `हेलो` कहना नहीं आया छात्रा को पसंद, स्पोर्ट्स प्रोग्राम में हो गई चाकूबाजी!
राजस्थान में राजधानी जयपुर की आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी में आयोजित स्पोर्ट्स प्रोग्राम के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया. एक छात्रा के वीडियो कॉल पर हुए विवाद के बाद 20-30 बाहरी युवक लाठी-डंडों से लैस होकर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस आए और छात्रों पर हमला कर दिया. इस घटना में सुशील नामक छात्र चाकू लगने से घायल हो गया.
Bassi, Jaipur News: मंगलवार को कानोता थाने क्षेत्र में आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी में आयोजित स्पोर्ट्स प्रोग्राम के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया. एक छात्रा के वीडियो कॉल पर हुए विवाद के बाद 20-30 बाहरी युवक लाठी-डंडों से लैस होकर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस आए और छात्रों पर हमला कर दिया. इस घटना में सुशील नामक छात्र चाकू लगने से घायल हो गया.
बता दें कि पूरा विवाद वीडियो कॉल पर ''हेलो'' से शुरू हुआ था. जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी परिसर में एक छात्रा वीडियो कॉल पर स्पोर्ट्स प्रोग्राम दिखा रही थी. इसी दौरान वहां मौजूद एक छात्र ने हाथ हिलाकर "हेलो" किया, जिससे छात्रा नाराज हो गई. दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई.
बाहर से बुलाए युवकों ने किया हमला
छात्रा ने अपने परिजनों और परिचितों को फोन कर विवाद की जानकारी दी. कुछ ही देर में 20-30 युवक लाठी-डंडों से लैस होकर कैंपस में पहुंच गए. सुरक्षा गार्डों के रोकने के प्रयास को अनदेखा कर उन्होंने जबरन यूनिवर्सिटी में प्रवेश किया और छात्रों पर हमला कर दिया.
चाकूबाजी और तोड़फोड़
झगड़े के दौरान एक हमलावर ने चाकू निकालकर सुशील नामक छात्र पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. बाहरी युवकों ने कैंपस में लैब, रूम और वीसी ऑफिस के गेट तोड़ने की भी कोशिश की. कॉलेज प्रशासन ने हालात संभालने के लिए छात्रों को लैब में बंद कर बचाया.
पुलिस ने संभाली स्थिति, 3 आरोपी हिरासत में
सूचना मिलने पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति बिगड़ती देख ईस्ट जिले से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए हालांकि, पुलिस ने मौके से 3 युवकों को हिरासत में लिया और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
फायरिंग की अफवाह निकली झूठी
एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) आशाराम चौधरी ने बताया कि फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है. मारपीट और चाकूबाजी में एक छात्र घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. झगड़े के दौरान कैंपस को छावनी में बदल दिया गया था. पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और घटना की जांच जारी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!