Jaipur: राज्य में पांच प्रमुख माइनर मिनरल्स से ही राज्य सरकार को 1321 करोड़ 37 लाख रुपए का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ है. मैसेनेरी स्टोन, मार्बल, ग्रेनाइट, सेंड स्टोन और लाइमस्टोन बर्निंग माइनर मिनरल्स से 2019-20 की तुलना में 31 मार्च, 23 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में राजस्व में 400 करोड़ रुपाए. की बढ़ोतरी रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग द्वारा वैध खनन को बढ़ावा देने और राजस्व छीजत में प्रभावी रोक का ही परिणाम है कि राज्य में माइनिंग क्षेत्र से राज्य सरकार को राजस्व प्राप्ति का नया रिकॉर्ड कायम किया जा रहा है. हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में माइंस क्षेत्र 7211 करोड़ और पेट्रोलियम क्षेत्र से 4889 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व एकत्रित कर समग्र रुप से माइंस एवं पेट्रोलियम क्षेत्र से 12100 करोड़ रुपए से भी अधिक का राजस्व संग्रहित कर रेवेन्यू प्राप्त करने का नया इतिहास बनाया गया है.


उन्होंने बताया कि ग्रेनाइट के क्षेत्र में तो 2019-20 के 113 करोड़ 73 लाख के राजस्व की तुलना में 2022-23 में 226 करोड़ 06 लाख रुपए का रेवेन्यू संग्रहित कर ग्रोथ लगभग दोगुनी हो गई है.वहीं पांचों माइनर मिनरल्स में ही गत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस साल राजस्व प्राप्ति में उल्लेखनीय ग्रोथ रही है.


डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मैसेनेरी स्टोन, मार्बल, ग्रेनाइट, सेंड स्टोन और लाइमस्टोन बर्निंग माइनर मिनरल्स से 2019-20 में 919 करोड़ 41 लाख रु. राजस्व प्राप्त हुआ. इसके बाद 2020-21 में कोविड के कारण राजस्व में कमी होते हुए 846 करोड़ 98 लाख रु. रह गए. उन्होंने बताया कि कोविड अवधि से ही विभाग ने माइंस गतिविधियों को पटरी पर लाने के योजनावद्ध प्रयास किए और वर्ष 2021-22 में इन पांच माइनर मिनरल्स मेें ही राजस्व बढ़कर 1127 करोड़ 06 लाख रु हो गया.


एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राजस्व बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा योजनावद्ध प्रयास करने के साथ ही मॉनेटरिंग सिस्टम को मजबूत बनाया गया जिसके परिणाम स्वरुप 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में मैसेनेरी स्टोन, मार्बल, ग्रेनाइट, सेंड स्टोन और लाइमस्टोन बर्निंग माइनर मिनरल्स से गत वित्तीय वर्ष से भी 184 करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 1321 करोड़ 37 लाख रु. का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. प्रदेश में मैसेनरी स्टोन के 5931, मार्बल के 1784, ग्रेनाइट के 1918, सेंड स्टोन के 917 और लाइमस्टोन बर्निंग के 389 लीजधारक है. 


ये भी पढ़ें- CM गहलोत के गढ़ जोधपुर में बीजेपी का महाघेराव, 17 अप्रैल को सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भरेंगे हुंकार


यह भी पढ़ेंः राजस्थान की 19 साल की नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा मिस फेमिना इंडिया का ताज, रतन टाटा से होती हैं इंस्पायर