Rajasthan News: राजस्थान में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट, जयपुर एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध मरीज
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह पहुंची दुबई की फ्लाइट के एक यात्री में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने को मिले, जिसके बाद से उसे हॉस्पिटल में आइसोलेट किया है. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे का ट्रीटमेंट किया जाएगा.
Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर आज विदेश से लौटे एक यात्री में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने के बाद वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उसे राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (आरयूएचएस) हॉस्पिटल में आइसोलेट किया है. मरीज को संदिग्ध मानते हुए उसके सैंपल लेकर जांच के लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की लैब में भिजवाए है. 20 वर्षीय संदिग्ध मरीज दुबई से जयपुर लौटा है और नागौर जिले का मूल निवासी है.
सांगानेर एयरपोर्ट पर मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस
संदिग्ध मरीज को हल्की बुखार एवं शरीर पर लाल रंग के चकत्ते है. इसका इलाज किया जा रहा है. संदिग्ध आज सुबह ही दुबई से जयपुर की फ्लाइट से जब पहुंचा तो सांगानेर एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम ने उसके लक्षणों के आधार मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस माना.
मरीज की स्थिति फिलहाल सामान्य
आयूएचएस डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज की स्थिति फिलहाल सामान्य है. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे का ट्रीटमेंट किया जाएगा. आरयूएचएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि एम पॉक्स को लेकर हॉस्पिटल में विशेष व्यवस्था की है. एक पूरा फ्लोर सिर्फ एम पॉक्स से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व रखा.
मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी
बहरहाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है. इसे ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. प्रदेश में भी चिकित्सा विभाग की ओर से इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी करते हुए गाइडलाइन जारी कर रखी है.
रिपोर्टर- सचिन शर्मा
ये भी पढ़ें- Jaipur News: सिंधीकैम्प बनेगा मल्टी मॉडल हब! रोडवेज प्रशासन तैयार कर रहा कार्ययोजना
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!