Rajasthan News: फेंकने के बजाय सद्भावना केंद्र पर लाए पुराना सामान, जरूरतमंद तक पहुंचाएगी सरकार
Rajasthan News: सरकार की पहली वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कई सौगात दी. इस दौरान सांगानेर के पिंजरापोल गौशाला में कई योजनाओं का शुभारंभ हुआ. इस दौरान बहुत से लाभार्थियों के खातों में करोड़ों की राशि ट्रांसफर की. आखिर कौन-कौन की योजनाओं की सौगात मिली सरकार की पहली वर्षगांठ पर, देखे इस रिपोर्ट में!
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के पहली वर्षगांठ और जन्मदिन के मौके पर आज सांगानेर के पिंजरापोल गौशाला में अंत्योदय सेवा शिविर लगाया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का अंत्योदय सेवा शिविर हमारे लिए सौभाग्य की बात है. हमारी सरकार के पहले भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षित नहीं थी. लेकिन हमने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया. महिलाओं को सुरक्षा देने का काम किया. अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्तियों तक राहत पहुंचाई. पंडित दीनदयाल जी की भावना के साथ काम किया.
5 लाख नए पेंशनधारियों को जोडे
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने पेंशनधारियों को पेंशन जारी नहीं की. हम 5 लाख नए पेंशनधारियों को जोड़कर बढ़ी हुई पेंशन दे रहे. बाल संबल योजना के जरिए गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगो को लाभ मिलेगा. एक साल में 45 हजार युवाओं को नौकरियां दी.
सद्भावना केंद्र से बढ़ेगा आपसी सद्भाव
सरकार ने सद्भावना केंद्र बनाए है, जो आज से शुरू किए गए है. इस केंद्र पर कोई भी व्यक्ति अपने घर का किसी भी तरह का पुराना सामान ला सकता है. जो हम अपने घर में इस्तेमाल नहीं करती. सरकार ये सामान इन केंद्रों से गरीब व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम करेगा. मुख्यमंत्री ने राजस्थान की जनता से इन केंद्रों से जुडने के लिए आग्रह किया, ताकि गरीब परिवारों की मदद की जा सके.
इन लाभार्थियों को मिली सौगात
शिविर में 2 हजार दिव्यांगों को स्कूटी और 10 हजार विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग और उपकरण का वितरण किया. दुर्लभ बिमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना सहित मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र का शुभारंभ किया. साथ ही, विभिन्न योजनाओं में 2.15 लाख निर्माण श्रमिकों को 247.76 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किए. मुख्यमंत्री ने 5 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पहली किस्त की राशि डीबीटी की.
इसके अलावा ‘मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना’ की शुरुआत की. इस योजना के तहत 11 हजार स्ट्रीट वेंडर को ऋण स्वीकृति दी गई. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 ट्रेड्स के 30 हजार दस्तकारों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान दिया जाएगा. वहीं, आयुष्मान मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की भी स्वीकृति दी.
ये भी पढ़ें- डिप्टी CM दीया कुमारी ने देसूरी नाल के खतरनाक मोड़ का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!