Jaipur News : राजस्थान सरकार ने प्रदेश में चार घंटे पतंगबाजी पर रोक फिर से लगा दी है.  साथ ही चाइनीज और सिंथेटिक मांझे पर रोक जारी है.  एडवाइजरी के मुताबिक सुबह 6 से 8 बजे तक और फिर शाम 5 से 7 बजे तक कोई पतंग नहीं उड़ा सकेगा. गृह विभाग की ओर  जारी की  गयी इस एडवाइजरी को सभी जिला कलेक्टर और जयपुर जोधपुर पुलिस कमिश्नर को लागू करने के निर्देश दिये गये हैं. Rajasthan Blast : राजस्थान में कई लोग जिंदा जले, उदयपुर से जयपुर के लिए निकली बस भी जली, 34 लोग थे सवार, LPG से भरे टैंकर में हुआ था ब्लॉस्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये ही नहीं प्लास्टिक, चाइनीज, सिंथेटिक पदार्थों से मांझे के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पावंदी लगा दी गयी है. आपको बता दें जिन चार घंटों में पतंगबाजी नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं. उस  समय पक्षी भी अधिक उड़ान भरते हैं. ऐसे में वो भी मांझे से घायल हो सकते हैं. गृह विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि चाइनीज मांझे और जहरीले पदार्थ से बने मांझे पक्षियों और मानव को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस कारण से ऐसे मांझे पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. 



राजस्थान में पतंगबाजी की परंपरा पुरानी है और खासतौर पर मकरसंक्रांति के आने से पहले ही पतंग उड़ाना शुरू कर दिया जाता है. मांझे के इस्तेमाल से कई बार बाइक सवार घायल हो जाते हैं और कई बेजुबान पक्षी घायल हो जाते हैं. इस हादसों से बचने के लिए ये इंतजाम किया गया है.