Jaipur: चोरी के इरादे घर में घूसा चोर,छात्र ने मचाया शोर,चोर के सिर में लगी चोट
Jaipur news: राजधानी के सदर थाना इलाके में देर रात मजदूर नगर में एक चोर एक मकान में चोरी करने के लिए घुसा लेकिन घर में पढ़ाई कर रहे युवक को इसकी भनक लग गई.
Jaipur news: राजधानी के सदर थाना इलाके में देर रात मजदूर नगर में एक चोर एक मकान में चोरी करने के लिए घुसा लेकिन घर में पढ़ाई कर रहे युवक को इसकी भनक लग गई.
छतों पर कूदता हुआ भागने लगा
जैसे ही युवक ने शोर मचाना शुरू किया वैसे ही चोर छत के रास्ते होता हुआ कई मकानों की छतों पर कूदता हुआ भागने लगा. शोर होने पर मोहल्ले में जाग हो गई और स्थानीय लोगों ने चोर का पीछा करना शुरू कर दिया.
छात्र ने मचाया शोर
इस दौरान ऊंचाई से कूदने पर चोर के सिर में चोट भी लग गई और लहुलुहान होने के बावजूद भी वह भागता रहा. तकरीबन 3 किलोमीटर तक चोर का पीछा करने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मजदूर नगर निवासी चमन सिंह के मकान में चोरी की नीयत से घुसे फारुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जयपुर की और खबरें पढ़ें......
सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का विजेता आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को घोषित किया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाया.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. यह फैसला दिखाता है कि कोई तानाशाही प्रवृत्ति का व्यक्ति कितने भी गलत पैंतरे अपनाकर बेईमानी का प्रयास कर ले, जीत हमेशा न्याय और सत्य की होती है.
इस चुनाव के पीठासीन अधिकारी तो सिर्फ एक मोहरा थे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इस मोहरे के पीछे छिपे असली चेहरों को एक्सपोज कर दिया है.
यह भी पढ़ें:शादी का जश्न पड़ गया फीका, 22 से अधिक लोग फूड पॉइजन का शिकार,बारात पहुंची अस्पताल..