Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के भुसावर कस्बे में शादी समारोह सम्मिलित हुए दो दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजन के शिकार हो गए है.जानकरी के मुताबिक इन सभी लोगों ने शादी समारोह के बाद बाबू महाराज की प्रसादी खाने के बाद तबियत खराब हो गई.
Trending Photos
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के भुसावर कस्बे में शादी समारोह सम्मिलित हुए दो दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजन के शिकार हो गए है.जानकरी के मुताबिक इन सभी लोगों ने शादी समारोह के बाद बाबू महाराज की प्रसादी खाने के बाद तबियत खराब हो गई.
बाबू महाराज की प्रसादी खाने के बाद हुई तबियत खराब
प्रसादी खाने के बाद सभी लोगों को उल्टी दस्त एवं चक्कर आने की शिकायत होने लगी. जिसके बाद लोगों ने इन सभी को भुसावर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.देर रात से चल रहा है इन सभी का इलाज.
फूड पॉइजन के शिकार
दरअलस भुसावर उपखंड के बारौली गांव में शादी का सामारोह ,जिसमें काफी लोग आए थे.जिसमें सभी के लिए भोजन का इंतजाम था.जानकारी के मुताबिक फूड पॉइजन के शिकार हुए सभी लोगों ने शादी समारोह के बाद बाबू महाराज की प्रसादी खाया.जिसके बाद कुछ देर में दो दर्जन लोगों को उल्टी दस्त एवं चक्कर की सम्मसया होने लगी.
भुसावर के गांव बारौली का है मामला
जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में सभी को भुसावर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.भर्ती कराने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा.अनुमान लगाया जा रहा है कि बाबू महाराज की प्रसादी खराब थी.जिसके वजह से दो दर्जन लोगों को फूड पॉइजन का शिकार होना पड़ा.
#Bharatpur #भुसावर दो दर्जन से अधिक लोग हुए फूड पॉइजन के शिकार@BharatpurPolice @devendra_zee #TodayNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/U4dKKcgEl7
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 21, 2024
चिकित्साकर्मी लगे उपचार में
उल्टी-दस्त की चपेट में आने वालों में बारौली गांव के लगभग दो दर्जन लोग शामिल हैं.भर्ती के बाद भुसावर हॉस्पिटल के चिकित्साकर्मी सभी के उपचार में लगे हुए है.