Jaipur Big News: राजस्थान के जयपुर जिले में रेनवाल थाना इलाके के बालाजी फाटक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. चोर ने मंदिर में लगे दानपात्र में रखी नगदी चुरा ले गए. सुबह पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो घटना की जानकारी मिली. मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Pratapgarh: पुलिस पर फायरिंग कर नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए थे बदमाश, एक साल बाद...



यहां लगे CCTV कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हुई है. गजब की बात यह है कि चोर ने पहले मंदिर में धोक लगाई और बाद में चोरी की. चोर जाली काटकर अंदर घुसा और पेचकस की सहायता से दानपात्र को तोड़ दिया. इसके बाद उसमें रखी नगदी चुराकर फरार हो गया. मंदिर में चोरी की जानकारी लगने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई.



ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया. ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर रोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मंदिर में पहले भी तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हुआ. इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है.



पढ़ें जयपुर की एक और बड़ी खबर


आज देवउठनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं. तुलसी और शालिगराम के विवाह के साथ ही आज से विवाह कार्य भी शुरू हो गए हैं. आमेर में आज अबूझ सावे पर जगह-जगह शहनाइयां बज रही हैं. आमेर के कूकस स्थित दुर्गा माता मंदिर में सर्वजातीय 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. 



पांचवा सर्वजातीय विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. इस विवाह सम्मेलन में ऐसी बालिकाएं जो गरीब और असहाय हैं. उनका विवाह बड़े धूमधाम से किया जाता है, जिससे उन बेटियों को कभी गरीब होने का एहसास ना हो. सर्वजातीय विवाह सम्मेलन के माध्यम से दहेज लोभियों को संदेश दिया जाता है कि नारी ही सबसे बड़ा उपहार होती है.