Jaipur news: ईद मिलादुन्नबी पर शहर में जुलूस का जूनून, बड़ी संख्या में शामिल हुए अकीदतमंद
Jaipur news: ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर आज जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला गया. ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बडी संख्या में अकीदतमंद हाथों में तिरंगा और धार्मिक झंडा लिए जयकारों के साथ कर्बला पहुंचे.
Jaipur news: ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर आज जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला गया. ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बडी संख्या में अकीदतमंद हाथों में तिरंगा और धार्मिक झंडा लिए जयकारों के साथ कर्बला पहुंचे.
जुलूस में 2 हजार से अधिक समाज के संगठनों के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली तो वहीं पुलिस का भारी जाप्ता भी मौजूद रहा. ईद मिलादुन्नबी का पर्व सर्ब बनाए रखने और दूसरे की मदद करने का संदेश देता है. जब हम सब एक रहेंगे तो देश भी विकसित होगा.
जुलूस में जयपुर शहर मुफ्ती कयादत करते हुए बग्गी में सवार होकर दिशा निर्देश देते निकले. इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने मुस्लिम समाज के लोगों से जुलूस का महत्व को लेकर खास बात की.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!