पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायकों ने किया सदन से वॉकआउट
जयपुर न्यूज: पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने वेल में नारेबाजी की और उसके बाद सदन से वॉकआउट कर दिया.
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने मौजूदा सरकार में अब तक 18 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक का मामला उठाया. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने RPSC की अब तक की भर्ती परीक्षाओं की CBI जांच की मांग की. तो पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने RPSC को ही भंग करने की बात कही. इस बीच अशोक लाहोटी ने संगीता आर्य और मंजू शर्मा का नाम आने कामला उठाया तो नारायण सिंह देवल ने बाबूलाल कटारा की नियुक्ति की जांच कराने की मांग की. बीजेपी विधायक इस मुद्दे पर नारेबाजी करते हुआ सदन के वेल में आ गए और बाद में सदन से वॉकआउट किया.
परीक्षाओं के पेपर लीक का मुद्दा उठाया
शून्यकाल में स्थगन के जरिए बीजेपी के करीब 40 विधायकों ने विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक का मुद्दा उठाया और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिए.स्पीकर सीपी जोशी ने चार विधायकों नारायण सिंह देवल, अशोक लाहोटी, वासुदेव देवनानी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को स्थगन प्रस्ताव पर बोलने की अनुमति दी. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार और पेपर लीक दो ऐसे मुद्दे हो गए हैं, जिन पर चर्चा का कोई औचित्य नहीं है.
साढ़े चार साल के शासन में 18 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, जिनमें 14 परीक्षा निरस्त करनी पड़ी. 400 करोड़ की अभ्यर्थियों से फीस वसूली हुई. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि अब तो अलमारी में नोट और सोने की ईंट भी मिलने लगी हैं. आरपीएससी में अब तक का इतिहास है कि किसी मेंबर को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री को ईओ भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किया गया.
एफआईआर में आरपीएससी मेंबर मंजू शर्मा का नाम सामने आया है और एसीबी के मुखिया क्लीनचिट दे रहे हैं कि आरपीएससी से इसका कोई लिंक नहीं है, जबकि दूसरी तरफ मामले की जांच हो रही है. राठौड़ ने कहा कि ऐसे में हमारी मांग है कि आरपीएससी की ओर से अब तक की गई सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच होनी चाहिए. इससे पहले लाहोटी ने कहा कि पेपरलीक में राजस्थान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिन सरगनाओं को पकड़ा गया था, उनको जमानत मिल गई है और वह फिर उसी काम में लग गए हैं.
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य और मंजू शर्मा के तार जुड़े हैं. इसकी आंच एआईसीसी के ब्रह्म प्रकाश शर्मा तक भी तार जुड़ रहे है. देवनानी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं पर पेपर लीक एक कलंक हो गया है पेपर लीक में जिम्मेदारों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.नारायण सिंह देवल ने कहा कि आरपीएससी मेंबर कटारा किसकी सिफारिश पर सदस्य बने थे? इसकी जांच होनी चाहिए. डीपी जारोली को अब तक क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा? सरकार इस पर जवाब दे इसके बाद बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और वैल में आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्पीकर सीपी जोशी ने सदस्यों से अपने सीट पर जाने को कहा, लेकिन बीजेपी विधायक हंगामा करते रहे इसके बाद सदन से वॉकआउट किया.
ये भी पढ़ें- Jodhpur News: वर्षों बाद जोधपुर में फिर से दौड़ेंगी लो फ्लोर बसें, कम दाम में होगा बेहतर सफर
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: अंग्रेजों के कानून में बदलाव, राजस्थान कारागार विधेयक 2023 पारित