जयपुर: महंगाई राहत कैंप से पहले वीडीओ की हड़ताल,प्रशासन गांव के संग अभियान पर संकट
जयपुर: महंगाई राहत कैंप से पहले वीडीओ हड़ताल पर चले गए हैं. इस वजह से प्रशासन गांव के संग अभियान पर संकट हो सकता है. इस वजह से मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित होगा.
Jaipur: प्रदेशभर के ग्राम विकास अधिकारी हडताल पर चले गए है.अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर वीडीओ ने आज से काम बंद कर दिया है.संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा का कहना है कि 2021 में दो बार लिखित समझौते किए गए,लेकिन बाद भी आदेश जारी नहीं किए गए.जिसके कारण प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों में आक्रोश है.ग्राम विकास अधिकारी 24 अप्रैल से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैंप के तहत प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार करेंगे.
वीडीओ की ये प्रमुख मांगे-ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करवाना,एसीपी के स्थान कर चयनित वेतनमान लागू करवाना,अंतर जिला स्थानान्तरण पॉलिसी लागू करवाना,कैडर पुनर्गठन कर उच्च पद सृजित करवाना,3 वर्षों की लंबित पदोन्नतियां करवाना,डीआरडीए कार्मिकों को नियमित करवाना सहित सात सूत्री मांग पत्र और लिखित समझौतों के आदेश किए जाए.
हडताल से महंगाई राहत कैंप के ये कार्य होंगे प्रभावित-
1 महंगाई राहत शिविर की व्यवस्था प्रभावित होगी.
2 ग्रामीणों की पेंशन सत्यापन कार्य प्रभावित होगा.
3 ग्रामीणों को समय पर जन्म मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त नही होंगे, समय पर पंजीकरण नहीं होगा.
4 मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन,वितरण कार्य.
5. स्वामित्व योजना सहित ग्रामीण पट्टे लेने से वंचित रह जाएंगे.
6. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित होगा.
7. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित होगा.
8.अन्नपूर्णा पैकेट योजना का लाभ खाद्य सुरक्षा से वंचित लोगों को नहीं मिल पाएगा.
9. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख तक का बीमा करवाने से ग्रामीण के रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्या .
10.कामधेनु पशु योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित होगा.
11.चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित होगा.
12.कृषि उपभोक्ताओं को प्रति माह 2000 यूनिट फ्री लेने के लिए कराए जाने वाला रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित होगा.
यह भी पढ़ेंः ऊंट की खाल और सोने की नक्काशी, इस पतंग को उड़ाना नहीं, सहेजना हैं
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट को लो साथ, तभी बनेगी कांग्रेस की बात... टिकट बटवारे पर बोले मुरारी लाल मीणा