Jaipur: कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बढ़ते प्रभाव के चलते यात्रीभार भी स्टेशनों पर कम दिखाई दे रहा है. ट्रेनों में यात्रीभार 10 से 15 प्रतिशत होने से रेलवे प्रशासन ने आज से 20 मई तक 4 ट्रेनों को रद्द किया है तो कुछ ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jaipur: रेलवे अधिकारियों के लिए सिर दर्द बनी यह 'ट्रेन', वजह जानकर छूट जाएगी हंसी


ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री भी अब यात्रा करने से बचने लगे हैं. ऐसे में अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रीभार कम हो रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को रोकना है तो जरूरी हो तो यात्रा पर निकलें. तब जाकर ही सब मिलकर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ सकेंगे.


यह भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने ऐसे जताया Corona Frontline warriors का आभार, Viral हो गया Tweet


 


यात्रीभार इसी तरह से कम होता गया तो उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय (North Western Railway Headquarters) स्तर पर आने वाले समय में ट्रेनों की संख्या के संचालन को कम किया जा सकता है. जयपुर से चलने वाली डबल डेकर ट्रेन में 10 प्रतिशत यात्री भार होने से रेलवे को भी घाटे का सामना करना पड़ रहा है.


रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 09345, रतलाम- भीलवाड़ा डेमू रेलसेवा दिनांक 23.04.2021 से 20.05.2021 तक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 09346, भीलवाड़ा- रतलाम डेमू रेलसेवा दिनांक 24.04.2021 से 21.05.2021 तक रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 09337/38, इंदौर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 23.04.2021 से 20.05.2021 तक रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 09333/34, इंदौर- बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 23.04.2021 से 20.05.2021 तक रद्द रहेगी.


मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 04801/02 जोधपुर- इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 23.04 2021 से 20.05.2021 तक परिवर्तित मार्ग रतलाम-नागदा-उज्जैन होकर संचालित की जाएगी.