Rajasthan Politics: सरकार के दो मंत्री जांच पर एक राय नहीं! किरोड़ी लाल मीणा ने उठाई न्यायिक जांच की मांग, बेढम बोले- उचित स्तर पर कराएंगे निष्पक्ष
Rajasthan Politics: देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता कांड की जांच को लेकर राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा और गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम एक राय नहीं है.
Rajasthan News: देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता कांड की जांच को लेकर राज्य सरकार के दो मंत्री एक राय नहीं है. कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मामले की न्यायिक जांच की मांग उठाई. वहीं, गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि उचित स्तर से निष्पक्ष जांच कराएंगे. मीणा ने मामले को टारगेटेड बताया तो बेढम ने अकस्मात घटना बताया. गांव वाले खुद को निर्दोष बताकर न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं डॉ किरोड़ी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, दूसरी तरफ बेढम ने कहा कि इंटेलिजेंस फेलियर नहीं कह सकते.
देवली उनियारा के समरावता तथा आसपास के गांवों के प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा दोपहर में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के सरकारी आवास पर पहुंचे. ग्रामीणों और किरोड़ी ने बेढम से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की. वार्ता के बाद समरावता गांव से आए रामविलास ने कहा कि सरकार तक अपनी बात पहुंचने के लिए मतदान का बहिष्कार किया था. एसडीएम ने दो-तीन वोट दिला दिए, इसको लेकर माथा फोड़ी हो गई. इसके बाद मतदान हो गया मत पेटियां चली गई. हमारे गांव के सारे लोग निर्दोष हैं, उनका इस बदमाशी से कोई मतलब नहीं है. हमारे गांव वालों का कहना है कि गलत आदमी को गांव में नहीं घुसने देंगे. नामजद 80 व्यक्तियों में समरावता के 10 व्यक्ति हैं. दिन में किसी ने किसी को कुछ नहीं बोला, रात को अंधेरा था लाइट कटवा दी गई.
इसी तरह जमनालाल ने कहा कि हमारे रिश्तेदार, पत्नी बच्चे घर में मौजूद थे. पुलिस वाले उनको मार कर बाहर ले आए. पांच लाख रुपये और जेवरात ले गए पुलिसकर्मी. हेमराज ने कहा कि गांव के भोले भाले छोरे थे।प्रोग्राम सुनने गए, लेकिन यह घटनाक्रम हो गया जिसमें फंस गए. गांव में बाहर से दो-तीन हजार लोग इकट्ठे हो गए थे. हमारे बच्चे निर्दोष हैं उन्हें छोड़ा जाए दोषियों को सजा दी जाए.
किरोड़ी ने की न्यायिक जांच की मांग
कृषिमंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई में देरी हुई है, जिससे बाहर के लोगों को इकट्ठा होने का समय मिल गया. पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे नहीं होते और इस तरह का हादसा भी नहीं होता. पुलिस इस मामले में पूरी तरह फेल है, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
ग्रामीण निर्दोष है, उन्हें छोड़ा जाए- किरोड़ी
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से गांव में नुकसान हुआ है. सरकार एसडीआरएफ या अन्य किसी फंड से ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई करेगी. ग्रामीण ने फैसला किया है कि अपराधी , समाज कंटक गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. गांव में आगे से इस प्रकार की आपराधिक घटना नहीं होगी इसका फैसला लिया गया है. इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, एसपी ने भी कहा था कि 30 निर्दोष हैं हम छोड़ देंगे. जांच के बाद यदि ग्रामीणों के बच्चे निर्दोष है उन्हे छोड़ा जाएगा. दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाए. मीणा ने कहा कि गांव में फिलहाल शांति है, लेकिन ग्रामीण भय के कारण गांव छोड़कर जा चुके हैं. पुलिस गांव में तैनात रहे, लेकिन गांव से बाहर रहे ताकि ग्रामीण भय मुक्त हो जाए. इसको लेकर गृह राज्य मंत्री के सामने अपना पक्ष रखा है.
न्यायोचित और निष्पक्ष जांच की जाएगी - बेढम
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा समरावता और आसपास की गांव के लोग मिलने आए हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और निर्दोष को परेशान नहीं किया जाए. मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के दौरे पर हैं, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी. जो भी न्यायोचित होगा वह किया जाएगा. राजनीति चमकाने के लिए ग्रामीणों का दुरुपयोग करें, यह नहीं होने दिया जाएगा.
इंटेलिजेंस फेलियर नहीं, अकस्मात घटना - बेढम
मामले में इंटेलिजेंस फेलियर के सवाल पर मंत्री बेढम ने कहा कि घटनाएं दो प्रकार की होती है- एक प्लांड और दूसरी अकस्मात. यह घटना अकस्मात हुई है, अचानक लोग इकट्ठे हो गए और इस तरह की वारदात हो गई. ऐसे में इंटेलिजेंस को फेलियर नहीं माना जा सकता. अभी तक 60 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. दोषियों की पहचान की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बेढम ने कहा कि आरएएस अधिकारियों के पेन डाउन हड़ताल को लेकर भी मैंने मना किया था और कहा था कि पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. सरकार सख्त सजा दिलाने का काम करेगी. मामले की न्यायिक जांच के सवाल पर मंत्री बेढम ने कहा कि सक्षम स्तर पर चर्चा करके जांच के लिए निर्णय करेंगे. वहीं पुलिस पर ही आरोप और पुलिस करेगी जांच के सवाल पर बेढम ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री से चर्चा कर निष्पक्ष जांच के प्रयास किए जाएंगे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!