Rajasthan News: महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस बतौर मुख्यमंत्री पदभार संभालेंगे. 5 दिसंबर की शाम 5.30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि, इससे पहले चर्चा थी कि बीजेपी किसी मराठा या ओबीसी चेहरे पर दांव खेलेगी. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि बीजेपी ने महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों ही राज्यों में ब्राह्मण सीएम क्यों चुना ?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ब्राह्मण वर्ग को साधने की कोशिश
बीजेपी ने राजस्थान में चुनाव जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जगह ब्राह्मण चेहरे भजन लाल शर्मा पर दांव खेला है. वहीं, अब महाराष्ट्र में जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर सीएम की कुर्सी देने का फैसला लिया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि पार्टी ने कहीं ना कहीं राजस्थान में भजनलाल शर्मा को और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाकर ब्राह्मण वर्ग को साधने की कोशिश की है.



उपचुनाव में दिखा असर
बीजेपी ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर बड़ा दांव खेला था, जिसका फायदा भी पार्टी को मिला. उपचुनाव में 7 में से 5 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली, जबकि बीजेपी के पास पहले 1 ही सीट थी. ऐसे में महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मौका देना पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. फडणवीस एक अनुभवी नेता माने जाते हैं. उन्होंने हर वर्ग और क्षेत्र में पैठ बनाई है.



ये भी पढ़ें- नौकरियां नहीं मिल रही और इनको खुदाई... मंदिर-मस्जिद विवाद पर पायलट के बिगड़े बोल



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!