Jaipur: वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन विद्यार्थियों को करवाया गया हाथी गांव में भ्रमण, संरक्षण के प्रति किया जागरूक
Jaipur: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर समेत प्रदेशभर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है. वन्यजीव सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
Jaipur: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर समेत प्रदेशभर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है. वन्यजीव सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
वन विभाग की ओर से प्रदेश में सभी जगह वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिससे आमजन वन और वन्यजीव संरक्षण में सहयोग के लिए आगे आए. वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन जयपुर के हाथी गांव में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों का निशुल्क भ्रमण करवाया गया. विद्यार्थियों को वन्यजीवों के बारे में जानकारी देकर उनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया.
वन्यजीव सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों को जयपुर चिड़ियाघर और नाहरगढ़ पार्क में निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है. वन्यजीव सप्ताह समारोह के दौरान छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता, व्याख्यान, लेखन, प्रश्नोतरी और वन्यजीव चित्र पहचान प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है. प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को समापन समारोह के अवसर पर वन विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.
वन्यजीव सप्ताह के दौरान वन्यजीव प्रजातियों और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वन्यजीवों की अहम प्रजातियों को बचाया कैसे जाए. इस संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
वन्यजीव सप्ताह के तहत प्रदेश में लोगों में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए अलख जगाने के प्रयास किए जाएंगे. वन विभाग की ओर से वन्यजीव सप्ताह के तहत इस बात के भरसक प्रयास किए जाएंगे, जिससे लोगों को इस बात को समझाया जा सके कि आज हमारे वन्यजीवों को बचाये रखना कितना जरूरी है. बहुत रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, स्कूली और कॉलेज के बच्चों को संरक्षण से जोड़ा जाएगा.
Reporter: Damodar Raigar
खबरें और भी हैं...
दुश्मन को बर्बाद कर देने वाला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात, जानें खासियत
10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा
राजस्थान में सियासी संकट के बीच संयम लोढ़ा का बड़ा बयान, सरकार गिरने की ओर किया इशारा