जयपुर: PCC चीफ डोटासरा ने भारत स्काउट व गाइड स्थापना दिवस झंडा स्टीकर का किया विमोचन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने निवास पर झंडा स्टीकर का विमोचन किया.
Jaipur News: राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने निवास पर झंडा स्टीकर का विमोचन कर भारत स्काउट व गाइड के स्थापना दिवस पर राज्य स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसी मौके पर मुख्यालय स्तर पर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने झण्डा स्टीकर का विमोचन कर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भारत स्काउट व गाइड के स्थापना दिवस की बधाई दी.
राज्य संगठन अध्यक्ष ने स्टीकर विमोचन के मौके पर अपने उद्बोधन में कहा कि "राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन पूर्व की भाँति राष्ट्र में अपना परचम फहरायेगा,,भारत स्काउट द्वारा आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट व गाइड जम्बूरी का 4 से 10 जनवरी 2023 तक रोहट, पाली में आयोजन से राजस्थान प्रदेश सम्पूर्ण राष्ट्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सकेगा."
स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रदेश में ग्रुप, स्थानीय संघ, जिला मुख्यालय, मण्डल मुख्यालय एवं राज्य मुख्यालय द्वारा मंत्री, विशेष व्यक्तियों, जिला कलक्टर एवं अधिकारियों द्वारा झण्डा स्टीकर का विमोचन करवाकर अंश राशि संग्रहित कर राष्ट्र व राज्य के लिए आपदाओं एवं अन्य विशेष प्रायोजनों के लिए राशि का अंशदान राष्ट्र मुख्यालय तक भिजवाया जायेगा.
इस अवसर पर राज्य सचिव डाॅ. पी.सी.जैन, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), पूरण सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट), बन्नालाल, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड), सुयश लोढ़ा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड), नीता शर्मा, एल.आर.शर्मा, शरद कुमार शर्मा, गणेश प्रसाद गुर्जर, गगनदीप कौर, कृष्णा सैनी, के.के.शर्मा, सचिव व अन्य पदाधिकारी तथा स्काउटर्स, गाइडर्स, स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने कार्यक्रम में भाग लिया.
खबरें और भी हैं...
EWS रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार
खाचरियावास के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-एक मंत्री जी संख की तरह बज रहे हैं
बीकानेर: ऑपरेशन मुस्कान 5वां सीजन शुरू, 64 बच्चों को तलाशने के लिए करेगी ये काम