Jaipur: एलआईसी मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, बीमाकर्मियों ने मनाया विश्राम दिवस
लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी अपनी मांगों को लेकर अब सख्त रूख लेने की तैयारी में है.
Jaipur News: लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी अपनी मांगों को लेकर अब सख्त रूख लेने की तैयारी में है. एलआईसी के बीमाधारकों और अभिकर्ताओं के हित में लंबित चली आ रही मांगो को लेकर लगातार चल रहे एलआईसी मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के तहत सोमवार को विश्राम दिवस रखा गया. लिआफी डिवीजन मण्डल द्वितीय के सभी अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस रख अपना विरोध दर्ज करवाया. इस के तहत शाखा द्वितीय त्रिपोलिया बाजार जयपुर के बाहर विरोध प्रदर्शन और मेनेजमेंट के विरुद्ध नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने
इस अवसर पर शाखा द्वितीय के सभी कार्यकारिणी सदस्य और बीमा एजेन्ट मोजुद रहे. मण्डल अध्यक्ष लाखन सिंह जादौन ने बताया कि एलआईसी मैनेजमेंट पॉलिसी धारकों और अभिकर्ताओं की मांगों को लंबे अरसे से नजरंदाज कर रहा.
है . 19 जुलाई 2022 को लिआफी ज्वाइंट एक्शन कमिटी ने अपने चार्टर ऑफ डिमांड को लेकर एलआईसी के मुम्बई स्थित सेंट्रल ऑफिस मेनेजमेंट से मिलने गए किन्तु हमारी मांगों और हमारे कमेटी को कोई तवज्जो नहीं दी तो मजबूरी में हमें अपनी मांगें मनवाने के लिए विरोध प्रदर्शन और आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा. यदि एलआईसी प्रशासन हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं हुआ तो आगे दिल्ली स्थित जोनल ऑफिस का घेराव करेन की चेतावनी मैनेजमेंट को दी गई है.
अजमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें