Jaipur scissor war​:  जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के सीतारामपुरा गांव में देर रात को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष के लोगों ने कैंची से एक युवक पर हमला कर दिया. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के 3 लोग घायल हो गए तो वहीगंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक घायल युवक सेना में नौकरी करता है.


दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कैंची मार किया घायल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के विरोध आज सुबह आक्रोशित लोगों ने गोविंदगढ़ पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. करीब 1 घंटे तक लोगों ने धरना दिया ग्रामीणों ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं काफी देर तक समझाइश का दौर चला लेकिन बात नहीं बनी.


ये भी पढ़ें- डूंगरपुर: फाईल देने गई शिक्षिका के प्रिंसिपल ने पकड़े हाथ, चेंबर में किया छेड़छाड़, बनाया दबाव


गोविंदगढ़ पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन


बाद में गोविंदगढ़ डिप्टी बालाराम चौधरी मौके पर पहुंचे. बालाराम चौधरी ने लोगों को कानून के अनुसार कार्रवाई करने की बात कही.  उन्होंने कहा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पूरे मामले की तफ्तीश करके निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर मामला शांत हुआ.