Jaipur: जैसा नाम है, वैसा ही इस संस्था का काम भी है. जयपुर की सेवा संभव संस्था की. यह संस्था जरूरतमंदों की सेवा के लिए रोज नए प्रयासों के साथ आगे कदम बढ़ा रही है. इसी मुहिम में गुरूवार को आगरा रोड़ पर बने महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में भोजन और फल का वितरण किया. इस सेवा संस्था की ब्रांड एम्बेसडर और भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य पूनम यादव ने कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- अजमेर: नुपूर शर्मा के समर्थन में शांति मार्च निकालेगा सकल हिंदू समाज, मांगा समर्थन


 इस  फल वितरण  के दौरान पूनम यादन ने फल और दूध का वितरण भी किया. इस अवसर पर पूनम यादव ने बताया कि, हर क्षेत्र में जहां भी ऐसे आश्रम होंगे फिर चाहे  वह वृद्ध आश्रम हो, बच्चों और महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम हो, सेवा संस्था सुविधाएं उन तक जरूरतों की हर रसद पहुंचाने की कोशिश  करेंगी. 


इसके साथ ही  सेवा संभव संस्था  आगे चलकर शादी समारोह, रेस्टोरेंट, होटल  में होने वाले कार्याक्रमों में बचे हुए भोजन को भी आश्रम तक पहुंचाने की कवायद करेगा. तो वहीं, भोजन के साथ साथ कपड़े और सर्दियों में कंबल और गर्म कपड़ों का भी वितरण भी करेगा. इसके साथ ही संस्थान की ब्रांड एम्बेसडर पूनम यादव ने आम जनता से भी अपील कीऔर कहा कि 'आओ हम सब मिलकर जरुरतमंदों तक खाना पहुंचाने की हर सेवा संभव कोशिश करें'
Reporter: Damodar Raigar


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें