Jaipur: चाकसू थाना इलाके के NH12 स्थित निमोड़िया कट के पास सवारियों से भरी रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे पर पलट गई. हादसे में बस में सवार 5 महिलाओ समेत 10 यात्री घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेन्स से राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी बस कोटा से जयपुर की ओर जा रही थी थी. चाकसू के हाइवे स्थित निमोड़िया कट के पास बस पहुंची तो अचानक लापरवाही के चलते सड़क क्रॉस कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे पर आ गई. इस दौरान बस और ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गई. इस दौरान हाइवे पर यातायात भी बाधित हो गया.


टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों मर चीख पुकार मच गई. घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया.


Reporter- Amit Yadav


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी


यह भी पढ़ें- घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को बोलेरो में बांध खींच ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना