Jaipur: शहर में यातायात सुगम बनाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अब यातायात पुलिस एक बार फिर से नो पार्किंग (No Parking) में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक अभियान की शुरुआत करने जा रही है. परकोटे सहित शहर के अलग-अलग इलाकों में यह अभियान चलाया जाएगा, जिससे यातायात जाम की समस्या को कम किया जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Rajasthan में रोजगारों को मिल रहा बेरोजगारी भत्ता, आधार कार्ड वेरिफिकेशन से खुली पोल


प्रदेश में यातायात को सुगम बनाने के लिए कई जगहों पर नो पार्किंग जोन है. इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग वाहनों को अवैध रुप से नो पार्किंग जोन में खड़ा कर देते है, जिससे रास्ते पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आवागमन में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जयपुर ट्रैफिक पुलिस (Jaipur Traffic Police) नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाएगी और इस दौरान जो भी गाड़ियां अवैध रूप से पार्क किए पाए जाएंगे, उन्हें जब्त करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा. 


सड़क पर जाम की समस्या
ट्रैफिक डीसीपी श्वेता धनकड़ (Traffic DCP Shweta Dhankar) ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से इंफोर्समेंट टीम सघन अभियान चलाएगी. इसके तहत पकड़ी गई गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इससे सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगा. सुगम यातायात अभियान के तहत यह स्पेशल टीम शहर में भारी यातायात दबाव वाली जगहों को चिह्नित करके रोजाना अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करेगी ताकि लोग जागरूक रहे और नॉ-पार्किंग में अपने वाहन खड़े नहीं करे. 


DCP की रहेगी मोनिटरिंग
टीम में एडिश्नल डीसीपी, एसीपी, टीआई के साथ जाब्ता मौजूद रहेगा, जिन पर डीसीपी की मोनिटरिंग रहेगी. यह टीम रोजाना अलग-अलग जगह पर स्पेशल गश्त करके यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी. पुलिस की ओर से व्यापारियों के साथ भी इस अभियान के संबंध में बैठक की गई है, जिसमें व्यापारियों ने भी सहयोग करने की बात कही है. व्यापारियों से पुलिस ने बाजार में वाहन खड़ा नहीं करने और चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क करने को लेकर निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ेंः Jaipur में दिखने लगी गणेश चतुर्थी की रौनक, ईको फ्रेंडली मूतिर्यों की मांग


शहर में पुलिस की ओर से पहले भी निगम के सहयोग से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाए गए है लेकिन व्यापारियों का भी आक्रोश कई बार झेलने को मिला है. कार्रवाई के विरोध में कई बार बाजार में बंद रखे गए है लेकिन इस बार ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है. इसके चलते उम्मीद है कि इस बार पुलिस को इस अभियान को सफलता मिल सकेगी.