जयपुर सहित प्रदेशभर (Jaipur Ganesh Festival 2021) के बाजारों में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) की रौनक दिखाई देने लगी है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर सहित प्रदेशभर (Jaipur Ganesh Festival 2021) के बाजारों में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) की रौनक दिखाई देने लगी है. त्यौहारी रंगत से कारोबारी निखार (Businessmen Expect In Festive Season) की उम्मीद व्यवसायियों को है. कोरोना केस (Corona Case) वर्तमान में कम होने से खरीदी में उछाल की उम्मीद है. इस बार ऑटो मोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) में एडवांस बुकिंग की डिलीवरी भी अधिक है. इलेक्ट्रानिक व्हीकल (Electronic Vehicle) भी बड़ी संख्या में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) पर डिलीवर होंगे. गणेश चतुर्थी पर स्थापना के लिए ईको फ्रेंडली गणेशजी (Eco Friendly Ganesh) की मांग अधिक है. दुकानदारों ने भी बड़ी संख्या में मिट्टी से बने गणेशजी की मूर्तियां बिक्री के लिए बनवाएं है.
यह भी पढ़ें- पुलिस के साथ से तस्करों के हौंसले बुलंद, 24 थाने और स्टेट बॉर्डर के रास्ते गुजरात पहुंच रहा लाखों का स्टोन
कारोबारी सुनीता जेतावत (Sunita Jetawat) का कहना है कि धार्मिक लिहाज से गणेश चतुर्थी का तो विशेष महत्व है ही, कारोबारी लिहाज से भी यह त्यौहारी सीजन की शुभ शुरूआत है. खरीदी के सबसे बड़े दीपावली सीजन (Deepawali Season) का श्रीगणेश भी गणेश चतुर्थी से ही होता है. इस बार ग्राहकों ने बड़ी संख्या में ईको फ्रेंडली मूर्तियों की मांग की थी, ऐसे में मिट्टी से बने गणेशजी को रंगों में संवार कर पूजन के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- एक अभिनव पहल, ड्राइविंग लाइसेंस के दौरान अंगदान के लिए हां या नहीं होगा चुनना
कारोबारियों का कहना है कि ऑटोमोबाइल (Automobile), इलैक्ट्रोनिक्स (Electronics), गारमेंट (Garments) सेक्टर सहित लाइटवेट ज्वैलरी, शुभ खरीदी के लिए सोने और चांदी के सिक्कों (Gols Silver Cion) की मांग गणेश चतुर्थी पर रहेगी. कोरोना केस पिछली गणेश चतुर्थी के मुकाबले इस बार कम है, ऐसे में बाजारों में भी ग्राहकों के बढ़ने की पूरी उम्मीद है. इलैक्ट्रोनिक्स और वाहन खरीद के एडवांस ऑर्डर उम्मीद जगाए हुए है.
Report- Ankit Tiwari