विराटनगर: 66वीं जिला-स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह, यह रहे मौजूद
Virat Nagar, Jaipur News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडितपुरा में आयोजित 66वीं जिला-स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित.
Virat Nagar, Jaipur News: खिलाड़ी एक अनमोल धरोहर होता है और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में राजनैतिक और आर्थिक अवरोध आते है, लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए ग्रामीण ओलंपिक का प्रदेश-स्तर पर आयोजन कर प्रतिभावान खिलाडियों को निखारने का कार्य किया हैं. यह बात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडितपुरा में आयोजित 66वीं जिला-स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता (17 से 19 वर्ष छात्र वर्ग) का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव ने कही है.
प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्य और प्रतियोगिता संयोजक श्रीराम चौधरी ने बताया कि 17 वर्ष आयुवर्ग में 38 स्कूलों के 92 प्रतियोगी और 19 वर्ष आयुवर्ग में 40 स्कूलोx के 17 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है. इस अवसर पर राजेन्द्र यादव ने 50 लाख की लागत से बनने वाली चार दीवारी का कार्य 7 दिन में शुरु करवाने के निर्देश दिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मनोज कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना को ध्यान में रखकर खेलना चाहिए. खेलों से मानसिक शाररिक उन्नति होती है. वहीं मंत्री यादव ने श्री ठाकुरजी नवयुवक मण्डल के सदस्यों को मौके पर क्रिकेट, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलों की सामग्री उपलब्ध करवाई और कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी में रुचि रखनी चाहिए जिससे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के माध्यम से गांव और देश का नाम रोशन कर सके.
यह भी पढ़ें - राजस्थान आईटी रेड में हुआ बड़ा खुलासा, छापों में 100 करोड़ से ज्यादा की आय उजागर
खेलों के माध्यम से युवाओं को बहुत से संसधान खुले हुए है. साथ ही खेलों के साथ युवाओं का भविष्य भी बहुत उज्वल है. किसी भी खेल के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन कर देश का नाम रोशन किया जा सकता हैं. कार्यक्रम में पावटा उपखंड़ अधिकारी राजवीर सिंह यादव कोटपूतली सीबीईओ भागीरथ मल सहित कई लोग उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है.
Reporter: Amit Yadav
खबरें और भी हैं...
EWS रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार
खाचरियावास के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-एक मंत्री जी संख की तरह बज रहे हैं