Jaipur: विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्यपाल को देंगे ज्ञापन, जनसंख्या नियंत्रण कानून की करेंगे मांग
विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान के पदाधिकारी राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे. साथ ही फाउंडेशन के कार्यकर्ता प्रदेश भर के सभी उपखंड एवं जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
Jaipur: विश्व में 11 जुलाई को जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया जा रहा है. सोमवार दोपहर 1 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस मौके पर फाउंडेशन के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद. गौरतलब है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जन समर्थन हेतु प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी पिछले 3 महीने से अधिक प्रदेश भर में भारत माता यात्रा निकालकर जन जागरण कर रहे हैं.
इस यात्रा के दौरान 400 जनसभाएं और 20 हजार किलोमीटर यात्रा कर चुके हैं. यात्रा का समापन 13 अगस्त को जयपुर में होगा. इस अवसर पर विशाल हिंदू जनसभा भी होगी. जिसमें प्रदेश भर के लोग भाग लेंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. ज्ञापन में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की जाएगी.
फाउंडेशन की प्रमुख मांग
दो से अधिक बच्चा पैदा करने वालों की सरकारी सुविधाएं समाप्त हो, दो से अधिक बच्चा पैदा करने वालों का मताधिकार समाप्त हो एवं कठोर कानून बनाया जाए.
यह भी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.