Sikar: सीकर हाल ही में केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) के दामों में कमी की है. इसके बावजूद भी विपक्ष लगातार महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार (Central Government) को घेरे हुए हैं. विपक्ष का कहना है कि जितनी इनके दामों में कमी की गई है, उससे ज्यादा पिछले छह महीनों में इनकी कीमतों में वृद्धि की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल डीजल, रसोई गैस (LPG gas) बढ़ती महंगाई के विरोध में अब कांग्रेस पार्टी राज्य में जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyan) शुरू करने जा रही है. भाई दूज (Bhai Dooj 2021) पर अपने सीकर के नवलगढ़ रोड स्तिथ निजी आवास पर इस अभियान की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि बढ़ती महंगाई के विरोध में पार्टी 14 से 29 नवंबर तक राज्य के 56 हजार बूथों पर जन जागरण अभियान चलाएगी.


यह भी पढ़ें-Jaipur Discom चलाएगा अभियान, अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं


जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि आज महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि आम आदमी का जीवन यापन करना संगर्षपूर्ण हो चुका है. खाद्य पदार्थों, पेट्रोल डीजल, रसोई गैस आदि के दामों में केंद्र सरकार लगातार बेतहाशा वृद्धि कर रही है. ऐसे में  महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी राज्य में 14 से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान चलाएगी, जिसके अंतर्गत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राज्य के 56 हजार बूथों के गांव-गांव और ढाणी - ढाणी जाकर आमजन को महंगाई के विरोध में जागरूक करेंगे और उनसे समझाइश करेंगे कि केंद्र सरकार पर वह दबाव बनाए. जिससे महंगाई से राहत मिल सके.


यह भी पढ़ें-जानें कैसे बिना कोचिंग के REET में हासिल किये 142 अंक, लोगों के लिए बनी प्रेरणा


मंत्रिमंडल विस्तार आलाकमान और सीएम का विशेषाधिकार
मंत्रिमंडल विस्तार की बात पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार आलाकमान और मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, वह जब चाहेंगे तब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. डोटासरा ने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों का रोड मैप तैयार हो चुका है. प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने इस विषय पर पहले ही कहा था कि दीपावली पर कार्यकर्ताओं को तोहफा मिलेगा.


Report-Ashok Singh