जानें कैसे बिना कोचिंग के REET में हासिल किये 142 अंक, लोगों के लिए बनी प्रेरणा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1021939

जानें कैसे बिना कोचिंग के REET में हासिल किये 142 अंक, लोगों के लिए बनी प्रेरणा

यदि मन में लग्न हो तो व्यक्ति को सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता. 

कविता झोरड़ और अलका झोरड़

Sri Ganganagar: यदि मन में लग्न हो तो व्यक्ति को सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता. सादुलशहर (Sadul Shahar) इलाके की दो छात्राओं ने बिना कोचिंग के विपरीत परिस्तिथियों में पढ़ाई कर रीट परीक्षा (REET Exam 2021) में शानदार सफलता हासिल की है. दोनों छात्रों का माला पहनकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन और स्वागत किया गया. 

यह भी पढ़ें-Jaipur Discom चलाएगा अभियान, अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं

छात्र कविता झोरड़ ने रीट लेवल 2 (REET Level 2) परीक्षा में 150 में से 142 अंक और अलका झोरड़ ने 150 में से 140 अंक हासिल किये हैं. खास बात यह है की दोनों छात्राओं ने खुद से ही पढ़ाई की और सफलता हासिल की. परिजनों ने बताया कि दोनों छात्राओं ने पढ़ाई के साथ-साथ घर के काम में भी हाथ बंटाया. उन्होंने कहा कि यह नहीं है कि कोचिंग करना जरूरी है. बस रेगुलर पढ़ाई करना सबसे ज्यादा जरूरी है. किताबें पढ़कर भी आप अच्छे नंबर ला सकते हो, इन दोनों छात्रों ने मालवीय पब्लिक स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण की थी. स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बताया कि दोनों छात्राएं होनहार है और स्कूल के समय भी दोनों छात्राएं पढ़ाई में काफी अव्वल थीं.

Report-Kuldeep Goyal

Trending news