जेडीए का चला पीला पंजा, प्रवर्तन दस्ते की तीन अलग-अलग जगह की कार्रवाई
निर्माणकर्ता ने सेटबैक को कवर कर ग्राउंड 4 मंजिला निर्माण करने पर 2021 में अगस्त माह में नोटिस जारी किया गया था.
Jaipur: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने तीन अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण और बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया. जेडीए प्रवर्तन मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि पहली कार्रवाई जोन-5 10-B स्कीम गोपालपुरा, बाईपास पर की गई. जहां भूखंड -360B में जेडीए से अनुमोदित-स्वीकृति मानचित्र के विपरित सेटबैक को कवर किये गये सेटबैक में किये गए. अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया.
निर्माणकर्ता ने सेटबैक को कवर कर ग्राउंड 4 मंजिला निर्माण करने पर 2021 में अगस्त माह में नोटिस जारी किया गया था. निर्माणकर्ता ने फिर से सेटबैक को दोबारा कवर कर अनाधिकृत निर्माण करने पर मई माह में विधिक नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पाबंद किया था. जिसके बाद निर्माणकर्ता ने विधिक नोटिस के विरुद्ध न्यायालय में अपील दायर की जिस पर जेडीए ट्रिब्यूनल कोर्ट ने स्टे दे दिया. जेडीए प्रशासन ने कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखा और जिसके बाद अपील खारिज की गई.
उसके बाद जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त करने की कार्रवाई की. उधर दूसरी कार्रवाई जोन-3 में लाल कोठी, सब्जी मण्डी के पास की गई. जेपी अण्डरपास सहकार मार्ग पर ओम श्रीटावर JDA द्वारा आवंटित दुकानों के सामने रोड़ सीमा में अतिक्रमणों को हटाया गया. तीसरी कार्रवाई जोन-14 में ग्राम-लाखना में बासेड़ी रोड़ पर की गई. जहां करीब 4 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति- स्वीकृति और बिना भू-रूपान्तरण करवाये अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाई जा रहीं थी. सूचना मिलने के साथ ही अवैध कॉलोनी पर हो रहे निर्माणों को आज ध्वस्त किया गया.
यह भी पढे़ं-
OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा
चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था
सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण