जयपुर में 30 सेकेंड में गायब हुआ जेवरात और नकदी से भरा बैग, CCTV देख उड़ गए होश
जयपुर में मैरिज गार्डन में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. शहर में आए दिन बदमाश मैरिज गार्डन से शादी के दौरान जेवरात और नकदी से भरा बेग लेकर गायब हो जाते हैं. अधिकतर मामलों में बच्चे वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मामला अब प्रतापनगर थाना इलाके में सामने आया है.
Jaipur: राजधानी जयपुर में मैरिज गार्डन में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. शहर में आए दिन बदमाश मैरिज गार्डन से शादी के दौरान जेवरात और नकदी से भरा बेग लेकर गायब हो जाते हैं. अधिकतर मामलों में बच्चे वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मामला अब प्रतापनगर थाना इलाके में सामने आया है. घटना को लेकर प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के सत्याग्रह को भाजपा ने बताया 'नौटंकी', कहा-स्वर्ग में गांधीजी हो रहे होंगे हैरान
प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि रामनगरिया निवासी पृथ्वीराज मीणा की बेटी की शादी कस्तूरी बाग मैरिज गार्डन में थी. इस दौरान 2 लड़के शादी में आये और दुल्हन के पिता के आस पास घुमते रहे. वे शादी में रात करीब 8 बजे घुसे और करीब 7 घंटों तक चोरी करने के लिए मौके की तलाश करते रहे.
सवेरे करीब 5 बजे मौका मिलते ही बदमाश जेवरात और नकदी से भरा बेग लेकर फरार हो गए. दुल्हन के पिता ने सुबह कुछ सैकेंड के लिए बैग को नीचे रखा था और वापस संभाला तो बेग गायब मिला. बैग में 5 लाख रुपये नकद, जेवरात और अन्य सामान था. बदमाश बाहर जाते हुए सीसीटीवी में भी दिखाई दिए. प्रतापनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें.