Jhunjhunu: मेडिकल कॉलेज शुरू करने की मांग, SFI ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
छात्र संगठन एसएफआई ने झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
Jhunjhunu: छात्र संगठन एसएफआई ने झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. एसएफआई के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि जैसा कि विदित है झुंझुनूं जिले में मेडिकल कॉलेज की घोषणा बजट सत्र 2018 में हुई थी. सन 2019 में मेडिकल कॉलेज के लिए समसपुर में भूमि आवंटित कर दी गई।परंतु चार साल बीत जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ें: महिला प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाई 16 करोड़ की हेरोइन, निकालने में डॉक्टर्स को लगे 2 दिन
मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर लगभग 320 करोड़ रूपए खर्च होंगे, जिसमें से 60 प्रतिशत केंद्र सरकार देगी. बाकी राशि राज्य सरकार को देनी होगी. निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार ने अग्रिम राशि के रूप में 75 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं. जबकि राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से की राशि जारी नहीं की गई है. छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल ने बताया छात्र संगठन एसएफआई यह मांग करता है कि जल्द से जल्द राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि जारी कर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर शुरू करने का कष्ट करें. अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थी वर्ग और युवाओं को लामबद्ध कर बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी.
इस दौरान जिला महासचिव सचिन चोपड़ा, जिला उपाध्यक्ष राजेश आलड़िया, रोहित कालेर, नवीन जांगिड़, साहिल कुरैशी, हेमलता शर्मा, प्रियंका सहारण, नैंसी सैन, टुनटुन खत्री, अरुण छोटू, बुलबुल, नवनीत, अंकित धोनी, यश जांगिड़, अंकुश, निखिल मीणा, आकाश केड, निशांत, अंकित जेजूसर, साहिल, शाबीर भाटी, प्रहलाद बिरमी मीनाक्षी, बबीता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Report: Sandeep Kedia