Jhunjhunu: झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में रहने वाली अंकिता योगी शॉर्ट वीडियो एप (Video Apps) मौज की स्टार मौजी बन गई है. जी, हां करीब एक साल पहले अंकिता योगी ने लोकप्रिय मौज एप में अपना अकाउंट बनाया और एक साल में ही उसके वीडियो इतने पसंद किए जाने लगे हैं कि उसके फॉलोवर्स की संख्या एक मिलियन पहुंच गई है. जिसके बाद मौज एप ने अंकिता योगी को स्टार मौजी अकाउंट का टैग दे दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : कपड़ा व्यापारी के शो रूम पर GST टीम का छापा, रिकॉर्ड जब्त


ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने वाली अंकिता योगी एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता महेश योगी सामान्य हलवाई का काम करते हैं तो मां मायादेवी निजी स्कूल में टीचर है. इसके बावजूद अंकिता योगी ने अपने सपनों को टूटने नहीं दिया. आज ना केवल वह सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई है बल्कि डीडी राजस्थान पर प्रसारित हो रहे सीरियल म्हारी गलती कोनी में भी लीड रोल निभा रही है. अंकिता योगी ने बताया कि पहले जब वे डांस करती थी या फिर टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी तो लोग खूब टोकते थे. यहां तक कि उनके पिता महेश योगी के सामने चुगली भी करते थे. कई बार इन्हीं चुगलियों के चलते उसे डांट भी खानी पड़ी लेकिन मां मायादेवी ने हमेशा साथ दिया. उन्होंने कहा कि जो करना है करो. बेटियों को उनकी उड़ान के लिए कोई नहीं रोक सकता.


परिवार की हालत को देखकर वह ऐमेजोन (Amazon) कंपनी में भी जॉब करने गई लेकिन उसका ना तो वहां मन लगा और ना ही वो अपने डांसिंग-एक्टिंग के सपने को पूरा कर पा रही थी. इसलिए सब छोड़-छाड़कर चिड़ावा लौट आईं. अब अंकिता योगी को ना केवल मौज एप से पैसा मिल रहा है बल्कि वह एप की स्टार बन गई है. इसी एप में ट्रेंड हुए वीडियोज के चलते उसे डीडी राजस्थान के सीरियल में लीड रोल मिल गया है.


यह भी पढ़ें-सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई भारी गिरावट, यहां पढ़ें ताजा भाव


अंकिता योगी ने अपने एक मिलियन फॉलोवर्स होने पर इसका जश्न भी मनाया. उन्होंने चिड़ावा में झुग्गी बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों के साथ केक काटा और उनके साथ डीजे पर डांस भी किया. अंकिता की मम्मी माया योगी ने बताया कि वह निजी स्कूल में टीचर है. इसलिए वह जानती है कि बेटा-बेटी समान है. जब हम बेटों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए पूरा साथ देते है तो बेटियों को क्यों नहीं. सामान्य परिवार होने के चलते काफी ताने भी सुने लेकिन आज खुशी है कि उनकी बेटी उनके परिवार का नाम रोशन कर रही है. आपको बता दें कि अंकिता योगी अपने परिवार की इकलौती बेटी है. उनके दो भाई अंकित और ऋतिक हैं. अंकित कॉलेज में तो ऋतिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है.


Reporter- Sandeep Kedia