दो गाड़ियों में आए 15 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया
Trending Photos
Jhunjhunu : झुंझुनूं के चिड़ावा से बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर कपड़ा व्यापारी सत्यनारायण चौधरी की कृष्णा रेडीमेड गारमेंट्स के बड़े शोरूम पर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मारा है. संयुक्त आयुक्त सुनील मील के नेतृत्व में दो गाड़ियों में आए 15 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.
यहां भी पढ़ें : नाबालिग को नशीली कचौड़ी खिलाकर किया बेहोश, फिर किया दुष्कर्म
टीम ने करीब चार घंटे तक सत्यनारायण चौधरी से पूछताछ की और माल खरीद और बिक्री के दस्तावेज जब्त किए गए. कार्रवाई के बाद चिड़ावा कस्बे में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि इनदिनों लगातार जिले में स्टेट जीएसटी की कार्रवाई चल रही है.
यहां भी पढ़ें : दिनदहाड़े एक युवक के पैरों में मारी गोलियां, इलाके में भारी पुलिस जाब्ता तैनात
आपको बता दें कि इससे पहले झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर दो बड़े कपड़ों के शोरूम के अलावा गुढ़ागौड़जी में एक बड़ी आयरन फर्म पर भी सर्वे का काम टीम कर चुकी है. वहीं नाकाबंदी करते हुए जीएसटी चोरी का माल पकड़कर टीम ने 60 लाख रूपए का जुर्माना वसूलने में कामयाबी हासिल की है. कार्रवाई में बड़ी जीएसटी चोरी का खुलासा हो सकता है.
Report : Sandeep Kedia