महंगे मोबाइल के लिए युवक ने घर में ही कर दिया यह काम, आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
जांच अधिकारी एएसआई लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने बताया कि 28 जून को वार्ड 14 निवासी पवन सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 27 जून की रात्रि को उसके घर से अज्ञात चोर सोने और हीरे के जेवरात तथा 1500 रुपये नगदी चुरा कर ले गए.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के बिसाऊ में मनपसंद मोबाइल (Mobile) की चाह में एक युवक ने अपने ही घर में पड़ोसी के साथ मिलकर चोरी कर ली. पड़ोसी युवक भी उसका चचेरा भाई ही था लेकिन पुलिस ने न केवल मामले का राजफाश कर दिया है बल्कि चुराए गए जेवर और नगदी भी बरामद कर ली है.
यह भी पढे़ं- Jhunjhunu में पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, कीमत करीब 70 लाख रूपए
जांच अधिकारी एएसआई लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने बताया कि 28 जून को वार्ड 14 निवासी पवन सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 27 जून की रात्रि को उसके घर से अज्ञात चोर सोने और हीरे के जेवरात तथा 1500 रुपये नगदी चुरा कर ले गए.
यह भी पढे़ं- Corona में परिजनों को खो चुके बच्चों तक पहुंचेगी सहायता, Jhunjhunu कलेक्टर ने करवाया सर्वे
मामले की जांच कर रहे एएसआई लक्ष्मणसिंह और पुलिस टीम ने मोहल्ले में लोगों से पूछताछ की. जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित पवन सैनी के ही पुत्र आरोपी मामराज और पड़ोसी दिनेश माली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर करीब डेढ लाख रुपये के जेवरात भी बरामद किए हैं.
चुराया गया माल घर के पीछे ही छुपा दिया
आरोपी युवक मामराज ने अपने ही घर में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि उसे एक मनपसंद मोबाइल लाना था. इसके लिए उसने इधर उधर से पैसे भी उधार लेने चाहे लेकिन नहीं मिले, जिसके बाद उसने दिनेश माली के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की और चुराया गया माल घर के पीछे ही छुपा दिया.
Reporter- Sandeep Kedia