झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के चिड़ावा से बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर पर जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है.
Trending Photos
Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के चिड़ावा से बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर पर जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. जब्त की गई शराब की कीमती करीब 70 लाख रूपए आंकी जा रही है. वहीं मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कल्याणसिंह व कांस्टेबल शशिकांत शर्मा (Jhunjhunu Police) को मुखबिर के जरिए इत्तला मिली थी कि एक शराब से भरा ट्रक हरियाणा से गुजरात चिड़ावा होकर निकलेगा. जिस पर ओजटू बाइपास पर टीम ने एक कैंपर गाड़ी को संदिग्ध हालातों में पकड़ा. जिसमें बैठा बाड़मेर का रहने वाला रमेश उर्फ रामसा मोबाइल पर ट्रक चालक को लोकेशन और अन्य जानकारी साझा कर रहा था.
यह भी पढ़ें : 2 दिन की राहत के बाद फिर से सताने लगी गर्मी, अब 1 जुलाई को पलटी मारेगा मौसम
जिस पर कैंपर चालक रमेश उर्फ रामसा को पकड़ा गया और उसके बताए मुताबिक ट्रक का आने का इंतजार किया गया. ओजटू बाईपास पर ज्यों ही ट्रक आया तो उसे रूकवाया गया और जांच की गई तो उसमें अवैध शराब (illegal liquor) भरी हुई थी. ट्रक से जालौर के कैलाश तथा बाड़मेर के मोताराम को गिरफ्तार किया गया. एएसपी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि अवैध शराब से भरे ट्रक का एसकोर्ट कैंपर गाड़ी लेकर रमेश उर्फ रामसा कर रहा था.
वहीं, शराब की पैकेजिंग भी स्पेशल करवाई गई थी. तीन शराब के कार्टुन के एक कार्टुन बनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की जा रही थी. आरोपियों के पास से फर्जी ऑटो पाट्र्स के बिल और बिल्टी आदि भी मिले हैं. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं अवैध शराब (Rajasthan Crime) के नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
रिपोर्ट : संदीप केडिया
यह भी पढ़ें : NFSA का लाभ लेने के लिए आवेदनों की जल्द जांच कर पात्र परिवारों को मिले योजना का फायदा: अशोक गहलोत