10वीं पास के लिए खुशखबरी, 1000 पदों पर यहां निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
SECR Recruitment 2022: अगर आप रेलवे में नौकरी का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस (South East Central Railway Apprentice) ने कई पदों पर वेकेंसी निकाली है.
Jaipur: अगर आप रेलवे में नौकरी का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस (South East Central Railway Apprentice) ने कई पदों पर वेकेंसी निकाली है.
यह भी पढ़ें-जेईएन भर्ती परीक्षा की आज से शुरूआत, 18 मई से 20 मई तक होगा एग्जाम, इन बातों का रखना होगा ध्यान
कुल पदों की संख्या
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस ने कुल 1044 पदों पर भर्ती निकाली है. रेलवे के मुताबिक नागपुर डिवीजन के लिए 980 और मोती बाग वर्कशॉप नागपुर के लिए 64 पदों पर भर्तियां की जाएगी. बता दें कि यह भर्तियां नागपुर में अप्रेंटिस के पदों पर की जाएगी.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. 10वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ITI की डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार जिन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास उससे संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए.
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 3 जून, 2022 निर्धारित की गई है.
अन्य जानकारी
ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
बता दें कि इसमें चयन प्रक्रिया के लिए किसी भी तरह के एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाएगा. यह भर्ती रेलवे के के विभिन्न विभागों/ट्रेड्स के लिए होनी है. इसलिए अप्लाई करने से पहले यह जरूर देख लें कि आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं और आप उसकी योग्यता रखते हैं. इन सभी पदों पर मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.