Jaipur: जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में गत एक महीने से चल रहे 'जूनियर समर कैंप' के समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 20 जून तक होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समारोह के पहले दिन, जेकेके के रंगायन में गिटार, तबला वादन, लोकनृत्य और कथक नृत्य की वर्कशॉप्स में प्रशिक्षित बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. गौरतलब है कि जेकेके द्वारा 16 मई से 15 जून तक जूनियर समर कैंप का आयोजन किया गया था. 


इसके अंतर्गत 8 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को संगीत, नृत्य, रंगमंच, पेटिंग कलाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. समापन समारोह के पहले दिन संगीत और नृत्य वर्कशॉप के बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम पेश किए गए. 


बच्चों द्वारा तबला, कथक नृत्य, लोक नृत्य, गिटार की लाइव परफॉर्मेंस दी गई. इस अवसर पर तबला वादन का प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों ने सरस्वती स्तुति, कायदा, टुकड़े, शिव परण, तिहाई, अंत में ताल कहरवा की शानदार प्रस्तुति दी. 


इसके बाद बच्चों ने गिटार पर 'है अपना दिल तो आवारा', 'गिव मी सम सन शाईन' आदि गीत बजाकर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया. इसी प्रकार से बच्चों ने लोक नृत्य भी प्रस्तुति किया, जिसमें उन्होंने 'गोरडी कर सोलह सिणगार', 'टूटी बाजूडा री लूम', 'म्हारी हथेल्यारे बीच छाला पडग्या म्हारा मारु जी', बादीला लेता आज्यो जी घूमेरदार लहंगो आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी.


अंत में बच्चों ने जयपुर घराने का शुद्ध कथक नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने कथक नृत्य पर आधारित श्री कृष्ण भजन ( कलिया - दशावतार लीलायें) की खूबसूरत प्रस्तुति दी. समारोह के अंतर्गत जेकेके में 17 से 20 जून तक चतुर्दिक कला दीर्घा में जूनियर समर प्रोग्राम के बच्चों द्वारा बनाई गई जलचित्र, कैरीकेचर और कैलीग्राफी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. 


यह भी पढे़ंः Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि के शादी के रिश्ते में आ सकती है रुकावट, मीन के लिए चिंता से भरा रहेगा दिन


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें