Jaipur: आज राजधानी जयपुर (Jaipur) में कांग्रेस द्वारा आयोजित ''महंगाई हटाओ'' महारैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते सुबह से ही जयपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आना जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैली में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, जिसके चलते आम आदमी का जीना दुश्वार हो रहा है.


यह भी पढ़ें- Mahangai Hatao Rally : महंगाई पर केंद्र को घेरने की तैयारी, मेगा रैली में जुटेंगे दिग्गज़


देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हुआ है, जिससे आम आदमी के घर का बजट पूरी तरीके से बिगड़ गया है और उसकी आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई है. 


यह भी पढ़ें- Mahangai Hatao Rally: महारैली की तैयारियां पूरी, 22 नेताओं को मिला स्टेट गेस्ट का दर्जा


देश की जनता आज केंद्र सरकार के विरोध में खड़ी हुई है. इस रैली से पूरे देश में महंगाई कम करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा.


Reporter- Anoop Sharma