Kirodi Lal Meena News : कोविड स्वास्थ्य सहायकों के आंदोलन से जुड़ी किस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में महापुरा से सिविल लाइंस के लिए कूच की जा चुकी है. सैंकड़ों की तादात में CHA कर्मी महापंचायत में शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सासंद किरोड़ी लाल मीणा से जब जी मीडिया ने पूछा कि जनता के लिए आंदोलन तो हाईवे जाम कर जनता को क्यों परेशान करना ? तो किरोड़ी लाल मीणा ने सवाल के जवाब में तुरंत सड़क से हटकर अपनी सहमति जतायी और जाम हटाने के लिए अपने समर्थकों के साथ एक मैदान में आ  गये. जिसके बाद हाइवे से CHA कर्मी हट गये और पुलिस ने भी बेरिकड्स हटा लिये हैं.



क्या है कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मांग
दरअसल राजस्थान सरकार ने प्रदेश में कोरोना काल के समय घर-घर दवाइयां देने और मरीजों का डाटा जमा करने के लिए कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सीधी भर्ती की थी, लेकिन कोरोना की लहर जाने के बाद सरकार ने इनकी सेवाएं लेना बंद कर दिया.



फिलहाल आंकड़ों की मांने तो देश भर में 25 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायक नौकरी पर लगाए गए थे. जिन्होने जान हथेली पर रखकर काम किया गली गली घूम कर सैंपलिगं की वैक्सीनेशन कराया. लेकिन फिर  सरकार आदेश जारी कर सभी की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया. सरकार के इसी फैसले के खिलाफ कोविड स्वास्थ्य सहायक आंदोलन कर रहे हैं. 




जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें


Rajasthan Weather : बाढ़ के बाद अब उबल रहा राजस्थान, मौसम विभाग के मुताबिक 8 सिंतबर के बाद बदलेंगे हालात