Kotputli, Jaipur News: जयपुर के कोटपूतली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और जिला एवं सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा की अध्यक्षता में हुआ. लोक अदालत में एडीजे भारत भूषण शर्मा ने बैंच 6 पर करीब 12 वित्तीय संस्थाओं के 531 से अधिक प्रि-लिटिगेशन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए 13 प्रार्थना पत्रों पर सुलह वार्ता कर वादी एवं प्रतिवादीगण के बीच सुलह करवाई. जिनमें वित्तीय संस्था एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा व अन्य वित्तीय संस्थाओं के काफी पुराने प्रकरण जिसमें प्रत्यार्थी की ओर से काफी समय से एनपीए चल रहे अप्राथीगण के खाते को राशि जमा करवाकर प्रि-लिटिगेशन प्रार्थना पत्र निस्तारित करवाया. जिनमें कैनरा बैंक बनाम लीलाराम में सुलह वार्ता कर 01 लाख 80 हजार में राजीनामा करवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान बीओबी बैंक बनाम भीमसिंह में 04 लाख 25 हजार में, एसबीआई बनाम अजय सिंह में 03 लाख 30 हजार में, बैंक ऑफ बड़ौदा बनाम सन्तोष देवी में 75 हजार में, बैक ऑफ बड़ौदा बनाम हेमराज में 05 लाख में, बैंक ऑफ बड़ौदा बनाम सेहरा किराणा स्टोर में 50 हजार में, एसबीआई बैंक पावटा बनाम लीलाराम में 03 लाख 40 हजार में, यूबीआई बैंक बनाम ओमप्रकाश में 01 लाख 45 हजार में, बैंक ऑफ बड़ौदा बनाम सुल्तान सिंह में 80 हजार में, बैंक ऑफ बड़ौदा बनाम रमेश चन्द सैनी में 2 हजार में राजीनामा करवाया. इसके अतिरिक्त एडीजे शर्मा के निर्देशन में राजस्व संबंधित प्रकरणों हेतु अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित बैंच के माध्यम से 13 प्रकरणों का निस्तारण किया गया.


इनके अलावा प्रि-लिटिगेशन में रखे गये म्यूटेशन, जाति, मूल, जन्म प्रमाण पत्र आदि से संबंधित कुल 9849 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई कर 8995 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण / प्रमाण पत्र जारी किया गया. एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा द्वारा प्री-लिटिगेशन में धारा 138 प्राक्रम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट) के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिलों के भुगतान से संबंधित प्रकरण, भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण एवं राजीनामा योग्य अन्य प्रकरणों पर सुलह वार्ता की गई. 


राजस्व न्यायालयों हेतु 01 बैंच का किया गठन


लोक अदालत हेतु कोटपूतली न्यायक्षेत्र अवस्थित न्यायालयों हेतु कुल 05 तथा कोटपूतली न्यायक्षेत्र अवस्थित समस्त राजस्व न्यायालयों हेतु 01 बैंच का गठन किया गया. जिनमें संबंधित बैंच अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा न्यायालय में लंबित दाण्डिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 प्राक्रम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट) के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिलों के भुगतान से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोडकऱ), भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, मजदूरी भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले एवं अन्य प्रकृति के प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण किया गया.


प्रथम बैंच (बैंच 08) न्या0 अपर जिला एवं सैशन कोटपूतली क्रम 1/2/3/4, जयपुर जिला की पत्रावलियों हेतु गठित की गई. जिसकी अध्यक्षता एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा ने की. पैनल अधिवक्ता बजरंग लाल शर्मा रहें. जिसमें कुल 1826 केसेज रखे गये, जिसमें 181 केसेज का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया और 7 करोड़ 83 लाख 79 हजार के अवॉर्ड पारित किये गये. इसके अतिरिक्त बैंक / वित्तीय संस्थानों द्वारा रखे गये कुल 531 प्रि-लिटिगेशन प्रार्थना पत्रों पर सुलह वार्ता की गई. जिसमें 8 प्रार्थना पत्रों पर सुलह वार्ता सफल रही. द्वितीय बैंच (बैंच 09) न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटपूतली क्रम 1/2 जयपुर जिला एवं न्या0 सिविल/अति0 सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटपूतली व राजस्व प्रकरण कोटपूतली जयपुर जिला की पत्रावलियों हेतु गठित की गई. जिसकी अध्यक्षता एएमजेएम मीनाक्षी अग्रवाल ने की जबकि पैनल अधिवक्ता राजकमल बसीठा रहें, जिसमें कुल 2212 केसेज रखे गये और 1345 केसेज का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया. जिनमें 361 प्रकरण रेवेन्यू न्यायालय से रखे गये, जिनमें 13 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया.  बैंच 19 में कोटपूतली न्यायक्षेत्र स्थित समस्त राजस्व न्यायालयों से संबंधित रखे गये प्रकरणों हेतु गठित बैंच के सदस्य राजस्व अधिकारी एसडीएम ऋषभ मण्डल रहें. तालुका न्याय क्षेत्र में गठित कुल दोनों बैंचों में कुल 3017 केसेज रखे जिसमें 516 केसेज का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया.


इस दौरान प्रबंधक शिल्पा शर्मा, मनीष शर्मा, लोकेश कुमार, आशीष यादव, अमीचन्द शेरसिया, विकास अवाना, महेन्द्र गुप्ता, वासुदेव सिंगोदिया, लक्ष्मण कुमार, सुरेश चन्द बालोदिया, रोहिताश जाट, रमेश कसाना, उमेश यादव समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी व अधिवक्तागण मौजूद रहें.


Reporter - Amit Yadav


खबरें और भी हैं...


Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण


CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात


ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल