Kotputli, Jaipur News: जयपुर के कोटपूतली की पनियाला थाना पुलिस ने जानलेवा हमले में हत्या के प्रयास के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी घटना के बाद से ही विगत ढ़ाई माह से फरार चल रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 8 सितम्बर को थाने पर नरेन्द्र कुमार (33) पुत्र सुमेर सिंह यादव निवासी ढ़ाणी जट गांवड़ा, बनेठी ने उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया था कि उसके चाचा विक्रम सिंह यादव विगत 7 सितम्बर 2022 की शाम करीब 7 बजे ग्राम चुरी से अपनी ढ़ाणी की ओर स्कूटर से आ रहे थे.


जैसे ही बनेठी गांव की छतरी के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे पवन, सत्यपाल, जयपाल सिंह पुत्र बिरजू सिंह, मनमोहन उर्फ मोनू और हिम्मत सिंह पुत्र पवन सिंह सभी निवासी बनेठी और इनके साथ अन्य दो तीन व्यक्ति जो प्रार्थी से पूर्व की रंजिश रखते है ने मिलकर प्रार्थी के चाचा को रास्ते में रोक लिया और जान से मारने की नीयत से हमला करते हुए लाठी, पत्थरों से बुरी तरह मारा, जिससे पीड़ित विक्रम सिंह की हड्डियां भी टूट गई. 


यह भी पढ़ें - जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी की वसीयत पर कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें लेटेस्ट अपडेट


इस पर पुलिस ने सम्बंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडीकल मुआयना करवाया और जानलेवा हमले का दोषी पाए जाने पर दोनों सगे भाई अभियुक्त क्रमश: पवन सिंह (44) और सत्यपाल सिंह (39) दोनों पुत्र बिरजू सिंह राजपूत निवासी ग्राम बनेठी, थाना पनियाला को गिरफ्तार कर लिया है. 


अभियुक्तों की गिरफ्तारी में एएसआई अमरसिंह, कानि. जयसिंह, राजवीर और विक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आरोपी पिछले ढाई महीने पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो रहे थे, जिस पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों सहित मुखबिरों की सहायता ली. पकड़े गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है.


Reporter: Amit Yadav


खबरें और भी हैं...


Rajgarh News : पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाता देख पति हुआ आगबबूला गोली मारकर ले ली जान


धूलचंद मीणा की थी उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट करने की साजिश, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप


OMG : दुल्हन ने फेंका दूल्हे का लाया लहंगा, बोली सस्ता है शादी नहीं करूंगी