Weather update Rajasthan : राजस्थान में बीते कुछ दिनों से रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते 5 दिनों में रात के तापमान में करीब 7 से 8 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. बीती रात एक बार फिर से प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार पहुंचा, तो वहीं 18.1 डिग्री के साथ बीती रात टोंक में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें :  भीनमाल का स्टेडियम बदहाल, कभी होते थे रणजी के मुकाबले, नशेड़ियों का बना अड्डा


हालांकि आज सुबह से ही कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखने को मिली है वही मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह से फिर से सर्दी परेशान कर सकती है. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और प्रदेश में सर्दियों में सबसे ठंडा रहने वाले फतेहपुर में भी बीती रात का तापमान 10 डिग्री के पार पहुंच चुका है.राजधानी जयपुर में बीती रात का तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया.


किस जिले में कितना रहा तापमान


अजमेर    12.7 डिग्री
भीलवाड़ा 11.4 डिग्री
वनस्थली 10.4 डिग्री
अलवर 8.8 डिग्री
जयपुर 12.5 डिग्री
पिलानी 12.9 डिग्री
सीकर 13.5 डिग्री
कोटा 11.9 डिग्री
बूंदी 11.6 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 10.6 डिग्री
डबोक 12 डिग्री
बाड़मेर 14.2 डिग्री
जैसलमेर 13.2 डिग्री
जोधपुर 13.9 डिग्री
बीकानेर 13.6 डिग्री
चूरू 13.2 डिग्री
श्रीगंगानगर 11.4 डिग्री
नागौर 12.7 डिग्री
टोंक में 18.5 डिग्री
जालौर 10.7 डिग्री
फतेहपुर 11.6 डिग्री


हालांकि 5 दिनों से मौसम में बदलाव के चलते रात के तापमान में बढोतरी दर्ज की जा रही है, तो वहीं आज से प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है, आज जयपुर सहित कई जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही सुबह से ही देखने को मिल रही है, तो वहीं मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, झुंझनूं, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत आसपास के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.