Rajasthan By Election Live: रामगढ़ विधानसभा में 69.45 प्रतिशत, देवली उनियारा में 68.55 फीसदी और खींवसर में 5 बजे तक 71.04 प्रतिशत हुआ मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी के सी मीना ने नरेश मीणा पर लगाए आरोप

Rajasthan Vidhan Sabha Upchunav 2024 Live: राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ा विवाद सामने आया है. नेता नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को थप्पड़ मार दिया. यह घटना उपचुनाव के दौरान हुई, जहां मतदान जारी है. आरएएस एसोसिएशन नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

Rajasthan Vidhan Sabha Upchunav 2024 Live, By Election:  राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ा विवाद सामने आया है. नेता नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को थप्पड़ मार दिया है. इस घटना के बाद से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है. वहीं आरएएस एसोसिएशन नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan By Election Live: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव

     

  • Rajasthan By Election Live: खींवसर के बूथ नंबर 131 पर फर्जी मतदान हुआ. सुशीला नाम की महिला मतदान करने पहुंची, तो पहले ही मत लग गया. रालोपा प्रत्याशी कनिका बेनीवाल मौके पर पहुंची.

  • Rajasthan By Election Live: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपराह्न 5 बजे तक 69.45 प्रतिशत मतदान हुआ. देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 60.22 फीसदी मतदान हुआ. चौरासी विधानसभा में 68.55 फीसदी, खींवसर विधानसभा में 71.04 फीसदी, दौसा विधानसभा में 5:00 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ. 

  • Rajasthan By Election Live: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के सी मीना ने आरोप लगाए. कहा- जो माहौल बनाया गया है, वो अशोभनीय है, इस तरह नहीं होना चाहिए.

     

  • Rajasthan By Election Live: आरएएस एसोसिएशन नरेश मीना की गिरफ्तार की कर रहा मांग

    जयपुर, नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड मारने का मामला, आरएएस एसोसिएशन नरेश मीना की गिरफ्तार की कर रहा मांग, गिरफ्तारी नहीं हुई तो हडताल पर जाएंगे आरएएस अफसर, अब RAS एसोसिएशन को तहसीलदार संघ ने दिया समर्थन, आरएएस एसोसिएशन ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग, साथ में एसीएस होम आनंद कुमार से भी की मुलाकात, सीएम के एसीएस शिखर अग्रवाल से भी की मुलाकात, उधर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एसोसिएशन को किया आश्वासन.

  • Rajasthan By Election Live:  झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव- लोगों में दिख रहा जोश

    झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव 2024, दोपहर 3 बजे तक 49.47 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदान को लेकर मतदाताओं में दिख रहा है जोश.

  • Rajasthan By Election Live:  खींवसर में 3 बजे तक 58.03 फीसद हुआ मतदान

    खींवसर विधानसभा उपचुनाव , 3 बजे तक 58.03 फीसद हुआ मतदान, लगातार मतदाताओ में दिख रहा है उत्साह.

  • चौरासी विधानसभा उपचुनाव में जमकर वोट डाल रहे लोग

    चौरासी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक हुआ 55.28 फीसदी मतदान

     

     

     

  • Rajasthan By Election Live:  नरेश मीणा की गिरफ्तारी न होने पर आरएएस अफसर राज्य में करेंगे पैनडाउन

    जयपुर, नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड मारने का मामला, आरएएस एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराडी ने कहा-गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरएएस अफसर राज्य में करेंगे पैनडाउन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात हो चुकी हैं, RASअमित चौधरी कर रहे थे एरिया मजिस्ट्रेट की ड्यूटी, उसी दौरान प्रत्याशी ने जड दिया आरएएस अमित चौधरी को थप्पड़, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को कराया गया है अवगत, ऐसा कृत्य करने वाले प्रत्याशी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो, हम फील्ड में रहने वाले अफसरों को गनमैन देने की कर रहे मांग, यदि मांग नहीं मानी जाती है तो आरएएस अफसर पैनडाउन करेंगे.

  • Rajasthan By Election Live: एक लकवा ग्रस्त वोटर ने व्हीलचेयर पर बैठकर दिया वोट

    दूनी टोंक, एक लकवा ग्रस्त वोटर ने व्हीलचेयर पर बैठकर दिया वोट, दूनी के एक मतदान केंद्र पर लकवा ग्रस्त वोटर वोट देकर हुआ खुश, पड़ोसी ने निभाया फर्ज,  विष्णु शर्मा ने घर से लाकर दिलाया वोट.

  • Rajasthan By Election Live:  SDM थप्पड़ मामले से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कराया अवगत 

    जयपुर, नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का प्रकरण, SDM अमित चौधरी को मारा नरेश मीणा ने थप्पड़, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मिले RAS एसोसिएशन पदाधिकारी, पूरे प्रकरण को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कराया अवगत.

  • Rajasthan By Election Live: सात सीट पर कांग्रेस वॉर रूम से वोटिंग की हो रही निगरानी

    सात सीट पर कांग्रेस वॉर रूम से वोटिंग की निगरानी, कांग्रेस वॉर रूम की टीम लगातार सजग, जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, राजेन्द्र यादव, ज़ाकिर हुसैन गैसावत और रघुराज सिंह समेत टीम सक्रिय, लगातार ले रहे वोटिंग रफ्तार की जानकारी, कहीं से कोई व्यवधान आया तो प्रशासन से की बात, वोटिंग को लेकर लगातार पीसीसी चीफ को दे रहे फीडबैक.

  • Rajasthan By Election Live: SDM से थप्पड़काण्ड के बाद पुलिस सख्त

    उनियारा, SDM से थप्पड़काण्ड के बाद पुलिस सख्त, थप्पड़ कांड पर बोले SP विकास सांगवान, बोले-पूरे मामले विधिक राय के बाद कार्रवाई की जाएगी, SDM अमित चौधरी के साथ कि गई थी मारपीट, मुकदमा दर्ज के सवाल पर बोले SP सांगवान, पूरे मामले की विधिक राय के बाद कारवाई होगी.

  • Rajasthan By Election Live: समरावता में तनाव की असली वजह सामने आई 

    उनियारा, समरावता में तनाव की असली वजह, गांव में मतदान का किया गया था बहिष्कार, लेकिन एक शख्स ने आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया, जानकारों के मुताबिक शख्स के वोट डालने से उखड़े नरेश मीणा, इसी दौरान नरेश मीणा ने मतदान बूथ के अंदर चले गए, बूथ के बाहर निकलकर नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरीको थप्पड़ जड़ा.

  • Rajasthan By Election Live: नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामला ने पकड़ा तूल

    जयपुर, नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड मारने का मामला.
    आरएएस एसोसिएशन मामले को लेकर गंभीर.
    RAS एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराडी करेंगे मुलाकात.
    एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सीएस से करेंगे मुलाकात.
    एसीएस होम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी करेंगे मुलाकात.

  • Rajasthan By Election Live: नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर आरएएस एसोसिएशन गंभीर नजर आ रहा है. मामले को लेकर RAS एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सीएस से मुलाकात करेंगे. एसीएस होम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी मुलाकात करेंगे.

  • Rajasthan By Election Live: दोपहर 1 बजे तक, 7 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 39.35% मतदान दर्ज किया गया. विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा: रामगढ़ में 45.4%, खींवसर में 42.74%, चौरासी में 40.95%, सलूम्बर में 40.03%, देवली उनियारा में 37.78%, झुंझनू में 35.71% और दौसा में 32.17%. यह आंकड़े उपचुनाव के दौरान मतदान की स्थिति को दर्शाते हैं.

  • Dausa By Election Live: दौसा उपचुनाव में एक विवादास्पद घटना घटित हुई, जहां वोटर और पोलिंग एजेंट के बीच मारपीट हुई. इस घटना में पोलिंग एजेंट मोनू लोदवाल घायल हो गए. कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया, जिसके बाद पोलिंग एजेंट को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज शुरू हुआ. यह घटना दौसा उपचुनाव के दौरान हुई.

  • Dausa By Election Live: दौसा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत धीमी गति से चल रहा है, जिसके कारण यह डाउन हो गया है. अब तक के मतदान के आंकड़ों के अनुसार, 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 32.17% रहा है. यह जानकारी बताती है कि मतदाताओं की रुचि इस उपचुनाव में कम हो सकती है या अन्य कारक हो सकते हैं जो मतदान प्रतिशत को प्रभावित कर रहे हैं.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: समरावता में तनाव बना हुआ है, जहां पुलिस फोर्स तैनात है. थप्पड़ कांड के बाद अभी भी धरना जारी है. एसपी विकास सांगवान मौके पर पहुंचे और समरावत बूथ का निरीक्षण कर रहे हैं. एसडीएम अमित चौधरी के साथ पूरे मामले पर चर्चा हो रही है. मतदान को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण पुलिस ने नरेश मीणा को बूथ से खदेड़ दिया था.

  • Ramgarh By Election Live: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौगांवा में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां नई नवेली दुल्हन मोनिका सोनी ने अपने पति पुनीत सोनी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विदाई से पहले मतदान करने के बाद मोनिका ने कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. यह घटना न केवल मोनिका की नागरिक जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि मतदान करना कितना महत्वपूर्ण है, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो. ¹रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौगांवा में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां नई नवेली दुल्हन मोनिका सोनी ने अपने पति पुनीत सोनी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विदाई से पहले मतदान करने के बाद मोनिका ने कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. यह घटना न केवल मोनिका की नागरिक जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि मतदान करना कितना महत्वपूर्ण है, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो. 

  • Deoli-Uniyara By Election Live: नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़...

    टोंक के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में समरावता में मतदान बहिष्कार का मामला सामने आया. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना और उनके समर्थकों ने मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास किया, जिससे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ झड़प हुई. एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे. यह घटना मतदान प्रक्रिया में खलल डालने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में समरावता में मतदान बहिष्कार की खबर सामने आई है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना और उनके समर्थकों ने मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ झड़प हुई. घटनास्थल पर एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. यह घटना मतदान प्रक्रिया में खलल डालने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है.

     

  • Rajasthan By Election Live: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 में 7 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ. क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है: रामगढ़ में 28.97%, खींवसर में 26.67%, चौरासी में 26.42%, सलूंबर में 25.26%, झुंझुनू में 23.12%, देवली-उनियारा में 22.69% और दौसा में 20.43%. यह मतदान प्रतिशत उपचुनाव के लिए मतदाताओं की भागीदारी को दर्शाता है.

     

  • Rajasthan By Election Live: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024
    7 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान।
    रामगढ़: 28.97
    खींवसर: 26.67
    चौरासी:  26.42
    सलूम्बर: 25.26
    झुंझनू: 23.12
    देवली उनियारा: 22.69
    दौसा: 20.43 फीसदी

     

  • Rajasthan By Election Live: 11 बजे तक मतदान प्रतिशत जारी
    दौसा--20.43
    देवली उनियारा---22.69
    सलूंबर--25.26
    रामगढ़---28.97
    चौरासी--26.42
    झूंझुनूं-23.12
    खींवसर--26.67

  • Rajasthan By Election Live: राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 11 बजे तक मतदान प्रतिशत जारी किए गए हैं. इनमें दौसा में 20.43%, देवली-उनियारा में 22.69%, सलूंबर में 25.26%, रामगढ़ में 28.97%, चौरासी में 26.42% और झूंझुनूं में 23.12% मतदान हुआ है. यह जानकारी बताती है कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि ले रहे हैं और अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 22.69 फीसदी मतदान हुआ है। यह जानकारी बताती है कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि ले रहे हैं और अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने के लिए मतदान कर रहे हैं.

  • Dausa By Election Live: जयपुर में भाजपा ने उपचुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसका नेतृत्व प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी कर रहे हैं. इस टीम में विभिन्न वरिष्ठ नेता शामिल हैं, जिनमें सौरभ सारस्वत, अशोक शेखावत और अनिल वैष्णव आदि शामिल हैं. इसके अलावा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से मॉनिटरिंग टीमें गठित की गई हैं, जिनमें विनय शर्मा, गजानंद जांगिड़, प्रभू सिंह बारेठ और हेमंत मंगल जैसे नेता शामिल हैं.

  • Dausa By Election Live: दौसा विधानसभा उपचुनाव में 11 बजे तक 20.43% मतदान हुआ है, लेकिन अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान की गति धीमी है. 

     

  • Rajasthan By Election Live: चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. 11 बजे तक 26.45% मतदान हुआ है, जो मतदाताओं की अच्छी भागीदारी को दर्शाता है. यह जानकारी बताती है कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि ले रहे हैं.

  • Rajasthan Live News: झालावाड़ के कोलूखेड़ी कला सरपंच लक्ष्मण सिंह का निर्वाचन जिला न्यायाधीश द्वारा निरस्त कर दिया गया है. चुनाव में फर्जी मतदान के आरोपों पर परिवादी शांतिबाई द्वारा दायर याचिका के आधार पर यह फैसला सुनाया गया. दस्तावेजों से फर्जी मतदान के साक्ष्य मिले थे. जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथ दान ने यह फैसला सुनाया. 

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर (नागौर) विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी है, जहां 11 बजे तक 26.67% मतदान हुआ है. मतदाताओं में उत्साह है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि वे अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने के लिए मतदान कर रहे हैं और अपनी आवाज़ उठा रहे हैं.

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर (नागौर) विधानसभा उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया जारी है, जहां 11 बजे तक 26.67% मतदान हुआ है. मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि ले रहे हैं. यह जानकारी बताती है कि मतदाता अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने के लिए मतदान कर रहे हैं और अपने मतों के माध्यम से अपनी आवाज़ उठा रहे हैं.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान जारी है, जहां 11 बजे तक 26.45 फीसदी मतदान हुआ है. यह जानकारी बताती है कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि ले रहे हैं और अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने के लिए मतदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दें.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में समरावता गांव के निवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों की मांगों को लेकर एएसपी गीता चौधरी, सीओ नरेंद्र पारीक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार पेयजल की समस्या सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी के विरोध में किया है.

  • Rajasthan By Election Live: शुरुआती 2 घंटे में 10.51 फीसदी मतदान, सुबह 9 तक 10.51 प्रतिशत हुआ मतदान, सूरज चढ़ने के साथ बढ़ रहा मतदान प्रतिशत

     

     

  • Rajasthan By Election Live: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में मतदाताओं से अपील की है, उन्होंने ट्वीट करके कहा, "पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!" उन्होंने आगे कहा, "सम्मानित मतदाताओं से, मेरी अपील है कि अपने क्षेत्र के समग्र विकास और विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें." यह अपील राजस्थान के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए है, ताकि वे अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बन सकें और राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना योगदान दे सकें.

  • Rajasthan By Election Live: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, "पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!" उन्होंने आगे कहा, "सम्मानित मतदाताओं से, मेरी अपील है कि अपने क्षेत्र के समग्र विकास और विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें." यह अपील राजस्थान के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए है.

  • Rajasthan By Election Live: जयपुर में 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 19.37 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 10.44 लाख पुरुष, 9.32 लाख महिला और 7 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. 1915 मतदान केंद्रों पर 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या अलग-अलग है, जैसे खींवसर और दौसा में 12-12 प्रत्याशी, सलूंबर में 6, झुंझुनू में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 और देवली-उनियारा में 8 प्रत्याशी.

  • Rajasthan By Election Live: जयपुर में सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, जिसमें 69 प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल 19.37 लाख मतदाता 1915 पोलिंग स्टेशनों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है: झुंझुनूं (2.74 लाख), रामगढ़ (2.74 लाख), दौसा (2.46 लाख), देवली उनियारा (3.02 लाख), सलूंबर (2.97 लाख), खींवसर (2.86 लाख) और चौरासी (2.55 लाख). मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

  • Rajasthan By Election Live: पहले मतदान करें-फिर जलपान करें! सीएम भजनलाल शर्मा 

    आगामी राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में आप सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपने क्षेत्र के समग्र विकास व विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में समरावता, रमजानगंज और बीसलपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है, जिसका कारण पेयजल की समस्या है. ग्रामीणों ने तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के आने के बावजूद अपनी मांग पर अडिग रहे और जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की है. यह बहिष्कार ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार की उदासीनता के विरोध में है.

     

  • Rajasthan By Election Live: गोविंदगढ़, अलवर में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करने की कोशिश की. एजेंट ने जब उन्हें रोका, तो महिला ने बदतमीजी से पेश आया. इसके बाद मौके पर मोबाइल पार्टी और पुलिस जाप्ता पहुंचा, और बूथ के आसपास खड़े बेवजह युवकों को भगा दिया गया. यह घटना चुनाव की प्रक्रिया में गड़बड़ी की कोशिश को दर्शाती है, लेकिन समय पर हस्तक्षेप से इसको रोका गया.

  • Rajasthan By Election Live: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शुरुआती दो घंटों में 10.51% मतदान हुआ. सुबह 9 बजे तक यह मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. रामगढ़ में मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 14.64% रहा, जबकि झुंझुनू में 9.88% मतदान हुआ. अन्य क्षेत्रों में भी मतदान जारी है, जिनमें दौसा में 8.72%, देवली-उनियारा में 8.53%, चौरासी में 10.54%, खींवसर में 10.62% और सलूंबर में 10.66% मतदान हुआ. सूरज चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो रही है.

  • Rajasthan By Election Live: जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024, मॉकपोल के दौरान बैलेट-कंट्रोल और वीवीपेट बदली गई। कुल 6बैलेट यूनिट, 13कंट्रोल यूनिट, 25वीवीपेट मशीन बदली। झुंझुनू विधानसभा में एक BU दो CUऔर दो वीवीपेट खराब। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक BUऔर चार CU और 4 वीवीपेट खराब। दौसा में दो कंट्रोल यूनिट और 4वीवीपेट बदली गई। देवली उनियारा में तीन BU, दो CU,चार वीवीपेट बदली। खींवसर में एक CUऔर दो वीवीपेट मशीन बदली। सलूंबर में 1BU,2CU और 6 वीवीपेट को बदला गया। चौरासी में तीन वीवीपेट मशीन को बदला गया।
  • Rajasthan By Election Live: IPS अधिकारी किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मीणा को झारखंड में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया था, लेकिन उन्होंने बिना आयोग को सूचित किए जयपुर वापस आ गए. यह उनके निलंबन का कारण बना. आयोग ने उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की.

  • Rajasthan By Election Live: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में मॉकपोल के दौरान कई मतदान मशीनों में खराबी आई. झुंझुनू में एक बैलेट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और दो वीवीपेट मशीन बदली गईं. रामगढ़ में एक बैलेट यूनिट, चार कंट्रोल यूनिट और चार वीवीपेट मशीन बदली गईं. दौसा में दो कंट्रोल यूनिट और चार वीवीपेट, देवली उनियारा में तीन बैलेट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और चार वीवीपेट, खींवसर में एक कंट्रोल यूनिट और दो वीवीपेट, सलूंबर में एक बैलेट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और छह वीवीपेट और चौरासी में तीन वीवीपेट मशीनें बदली गईं.

     

  • Rajasthan By Election Live: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 10.51% मतदान हुआ है. रामगढ़ में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया, जहां 14.64% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अन्य क्षेत्रों में भी मतदान जारी है, जिनमें झुंझुनू में 9.88%, दौसा में 8.72%, देवली-उनियारा में 8.53%, चौरासी में 10.54%, खींवसर में 10.62% और सलूंबर में 10.66% मतदान हुआ है. मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के प्रत्याशी अनिल कटारा ने मतदान किया. उन्होंने भाग संख्या 209 मीठीलिमडी में अपना वोट डाला. यह उपचुनाव राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण है और मतदाताओं की भागीदारी इस चुनाव के परिणाम को निर्धारित करेगी.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक से बड़ी खबर: देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में बीसलपुर गांव के ग्रामीणों ने फिर से मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीण पानी, सड़क और बिजली की मांग को लेकर यह बहिष्कार कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है, इससे पहले लोकसभा चुनावों में भी उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया था. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है, इसलिए वे मतदान में भाग नहीं लेंगे.

  • Rajasthan By Election Live: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, और अब तक के आंकड़ों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में मतदान की प्रगति दिख रही है. देवली-उनियारा में 8.53%, चौरासी में 10.54%, रामगढ़ में 14.64%, खींवसर में 10.62%, दौसा में 8.72%, सलूंबर में 10.66%, और झुंझुनूं में 9.88% मतदान हुआ है. यह उपचुनाव राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण है और मतदाताओं की भागीदारी इस चुनाव के परिणाम को निर्धारित करेगी.

  • Dausa By Election Live: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सात सीटों पर मतदान जारी है. दौसा विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 8.72% मतदान हुआ है. मतदान की रफ्तार धीमी है, जिसका कारण हल्की सर्दी और महिलाओं का घर के काम-काज में व्यस्त होना है. दोपहर तक मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. कुछ बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं, जबकि अधिकतर बूथों पर एक-एक या दो-दो मतदाता पहुंच रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए आप समाचार वेबसाइटों या ऑनलाइन खोज प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं.

  • Rajasthan By Election Live: प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, और सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में मतदान की प्रगति इस प्रकार है:

    - देवली-उनियारा: 8.53%
    - चौरासी: 10.54%
    - रामगढ़: 14.64%
    - खींवसर: 10.62%
    - दौसा: 8.72%
    - सलूंबर: 10.66%
    - झुंझुनूं: 9.88%

    यह आंकड़े मतदान की प्रगति को दर्शाते हैं और यह दिखाते हैं कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि ले रहे हैं. यह उपचुनाव राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण है और मतदाताओं की भागीदारी इस चुनाव के परिणाम को निर्धारित करेगी.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान हो चुका था. मतदान की गति धीमी है, लेकिन लोग धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं . यह उपचुनाव राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण है और मतदाताओं की भागीदारी इस चुनाव के परिणाम को निर्धारित करेगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और अधिकारी मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए काम कर रहे हैं.

  • Dausa By Election Live: दौसा विधानसभा चुनाव 2024 में चार बूथों पर तकनीकी खामी के कारण मतदान में देरी हुई. बूथ नंबर 57, 69, 133 और 163 पर ईवीएम और वीवीपेट मशीनों में खराबी आई, जिसे तत्काल बदल दिया गया. कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने स्थिति पर प्रभावी निगरानी रखी और मतदान को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए.

  • Jhunjhunu By Election Live: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 9.88% मतदान हो चुका था. लोग अब घरों से निकलकर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. हल्की सर्दी के कारण सुबह के समय मतदान पर थोड़ा असर दिखा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी आने की उम्मीद है. यह उपचुनाव राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण है और मतदाताओं की भागीदारी इस चुनाव के परिणाम को निर्धारित करेगी.

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रतन चौधरी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ननंदवानी गांव में उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की. इस मामले को लेकर डॉ चौधरी ने नागौर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है. यह घटना चुनावी माहौल को गरमा देने वाली है.

     

  • Rajasthan By Election Live: जयपुर में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है, और इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. उन्होंने ट्वीट करके लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है. वसुंधरा राजे की यह अपील लोकतंत्र की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मतदान से न केवल नेता चुने जाते हैं, बल्कि देश की दिशा भी तय होती है.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा ने अपने परिवार के साथ वोट डाला और ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि यह चुनाव जातिगत मुद्दों पर नहीं, बल्कि स्थानीय विकास के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वोट विकास के नाम पर ही मिलेंगे और सत्ताधारी पार्टी का उपचुनाव पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.

     

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.62% मतदान हो चुका था. यह आंकड़ा मतदान की प्रगति को दर्शाता है और यह दिखाता है कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि ले रहे हैं. 

  • Jhunjhunu By Election Live: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 9.88% मतदान हो चुका था। लोग घरों से निकलकर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, हालांकि हल्की सर्दी के कारण सुबह के समय मतदान पर थोड़ा असर दिखा। लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी आने की उम्मीद है। यह उपचुनाव राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण है और मतदाताओं की भागीदारी इस चुनाव के परिणाम को निर्धारित करेगी.

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कुचेरा नगरपालिका बूथ पर तैनात पुलिस जवान को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया. उनके साथी नरसी किलक और आरएसी जवान अर्जुनराम, शिम्भूदयाल ने मिलकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मूण्डवा वृताधिकारी की गाड़ी से जवान को कुचेरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागौर रेफर कर दिया गया.

     

  • Rajasthan By Election Live: चौरासी (डूंगरपुर) - चौरासी विधानसभा चुनाव. 
    सुबह 9 बजे तक हुआ 10.54 प्रतिशत मतदान. मतदान केंद्रों पर लगी हुई हैं लंबी कतारें. 251 बूथ केंद्रों पर हो रहा है मतदान.
  • Rajasthan by chunav Live: चौरासी विधानसभा उपचुनाव
    बीएपी सांसद राजकुमार रोत मतदान के बाद मीडिया से हुए रूबरू. सरकार पर लगाए गंभीर आरोप. सरकारी मशीनरी का चुनाव के दुरुपयोग के आरोप
    कहा- बीती रात भाजपा ने मतदाताओं को जमकर बांटी शराब. जिला प्रशासन पर भी लगाए आरोप. कहा- शराब बांटने की शिकायतों पर भी नही की गई कार्रवाई.
  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर विधानसभा उपचुनाव 
    कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रतन चौधरी ने भाजपा पर लगाया आरोप. कांग्रेस प्रत्याशी ने वीडियो जारी कर कहा- भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रतन चौधरी ने मामले को लेकर नागौर पुलिस अधीक्षक को करवाया अवगत.
  • Rajasthan by chunav Live: चौरासी (डूंगरपुर)
    चौरासी विधानसभा उपचुनाव. भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ने किया मतदान. सादड़ीया बूथ 128 में पहुंचकर किया मतदान.
  • Rajasthan by chunav Live: चौरासी (डूंगरपुर) - बीएपी सांसद राजकुमार रोत खरवरखुनिया बूथ पर मतदान करने पहुंचे.
  • Ramgarh By Election Live: रामगढ़ (अलवर)
    भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने परिवार सहित किया मतदान. सुबह से ही मतदाताओं की लग गई थी लाइन. डबल इंजन सरकार से विकास का खुलेगा रास्ता.
  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कुचेरा नगरपालिका बूथ पर तैनात पुलिस जवान को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया. उनके साथी नरसी किलक और आरएसी जवान अर्जुनराम, शिम्भूदयाल ने मिलकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मूण्डवा वृताधिकारी की गाड़ी से जवान को कुचेरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागौर रेफर कर दिया गया.

  • Rajasthan By Election Live: कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा ने अपने परिवार के साथ वोट डाला और ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि देवली-उनियारा उपचुनाव जातिगत मुद्दों पर नहीं, बल्कि स्थानीय विकास के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वोट विकास के नाम पर ही मिलेंगे और सत्ताधारी पार्टी का उपचुनाव पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, यह एक वन-टू-वन मुकाबला है.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने अपने भाई हेमराज मीना और पत्नी सीता देवी के साथ उनियारा के रोहित गांव में स्थित मतदान केंद्र पर अपना मताधिकार का प्रयोग किया. यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो लोकतंत्र में मतदान की महत्ता को दर्शाता है. 

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर (नागौर) में विधानसभा उपचुनाव के दौरान दो दुल्हन बहनों, पूजा प्रजापत और सरस्वती प्रजापत ने, शादी के मंडप से सीधे मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान किया. इस अनोखे कदम से उन्होंने न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग किया, बल्कि अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उनकी इस पहल ने एक अच्छा संदेश दिया है कि मतदान करना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में तीन मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) में तकनीकी खराबी आई है. इसके बाद, तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए मशीनें बदली गई हैं. यह घटना उपचुनाव के दौरान हुई है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया में देरी हुई, लेकिन मशीनें बदलने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया है.

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में दो मतदान बूथों पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है. रमजानगंज और समरावता गांव के ग्रामीणों ने मतदान करने से इनकार कर दिया है, जिससे कुल 183,234 मतदान केंद्रों पर चुनाव का बहिष्कार हुआ है . यह बहिष्कार ग्रामीणों की नाराजगी को दर्शाता है, जो विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार से असंतुष्ट हैं. इस उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

  • Chaurasi By Election Live: चौरासी (डूंगरपुर) के बूथ 105 भंडारा भादर में वोटिंग शुरू हो गई है, जो पहले ईवीएम में तकनीकी खामी के कारण रुकी हुई थी. तकनीकी समस्या को दूर करने के बाद 48 मिनट बाद वोटिंग शुरू हुई ¹. यह विधानसभा उपचुनाव का हिस्सा है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निर्बाध रूप से चल रही है ².

  • Chaurasi By Election Live: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने सांसरपुर बूथ पर मतदान किया और इसके बाद उन्होंने भाजपा और बीएपी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया. महेश रोत ने कहा कि इन पार्टियों ने जनता में जहर घोलने का काम किया है, लेकिन जनता अब उनकी राजनीति को समझ चुकी है. उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया. 

  • Deoli-Uniyara By Election Live: टोंक देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना ने अपने घर पर मां दूर्गा की पूजा-अर्चना की और विधानसभा उपचुनाव में जीत की कामना की. यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो उनकी भावनाओं और मतदाताओं के साथ जुड़ाव को दर्शाता है. केसी मीना की यह पहल उनकी धार्मिक और सामाजिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.

  • Rajasthan By Election Live: बूथ 105 भंडारा भादर में ईवीएम में तकनीकी खामी के कारण वोटिंग शुरू नहीं हुई है। अधिकारी ईवीएम को ठीक करने में जुटे हुए हैं। यह तकनीकी समस्या मतदान प्रक्रिया में देरी का कारण बन रही है, लेकिन जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निर्बाध रूप से चल सके. 

  • Rajasthan By Election Live: चौरासी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने अपना वोट डाल दिया है. 

     

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर (नागौर) में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने मतदान से पहले खरनाल स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन किए। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। इस अवसर पर उनके समर्थकों ने उनका उत्साहवर्धन किया। रेवंतराम डांगा की इस पहल ने उनकी धार्मिक और सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाया।

  • Rajasthan By Election Live: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने सांसरपुर बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा और बीएपी ने धर्म और जाति की राजनीति करके जनता में जहर घोलने का काम किया है, लेकिन जनता अब उनकी राजनीति को समझ चुकी है। महेश रोत ने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया।

     

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. पालडी व्यासा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जहां भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा जल्द ही मतदान करने पहुंचेंगे. वे बूथ नंबर 149 पर अपना वोट डालेंगे. मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • Dausa By Election Live: दौसा में कुल 2लाख 46 हजार 23 मतदाताओं में 1 लाख 29 हजार 434 पुरुष वोटर तथा 1 लाख 16 हजार 589 महिला वोटर हैं, देवली उनियारा में कुल 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता हैं जिनमे 1 लाख 55 हजार 958 पुरुष वोटर, 1 लाख 46 हजार 784 महिला ट्रांसजेंडर वोटर मात्र एक है. खींवसर में कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाताओं में 1 लाख 49 हजार 330 पुरुष तथा 1 लाख 36 हजार 894 महिला वोटर हैं, सलूम्बर में कुल 2लाख 97 हजार 977 मतदाता हैं इनमें 1 लाख 51 हजार 547 पुरुष वोट तथा 1 लाख 46 हजार 430 महिला वोट हैं, चौरासी में कुल 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 30 हजार 647 पुरुष तथा 1 लाख 24 हजार 727 महिला वोटर, एक ट्रांसजेंडर वोट डालेंगे.

  • Rajasthan By Election Live: प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर होगा मतदान सातों विधानसभा क्षेत्र में 1915 मतदान केंद्र बनाए गए इनमें 1862 नियमित मतदान केंद्र तथा 53 सहायक मतदान केंद्र है इन मतदान केदो पर कुल 19 लाख 37 हजार 485 मतदाता पर वोट डाल सकेंगे इनमें 10 लाख 4 हजार 736 पुरुष और 9 लाख 32 हजार 742 महिला तथा सात थर्ड जेंडर मतदाता है झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 74 हजार 698 मतदाता हैं, इनमे 1 लाख 42 हजार 780 पुरुष वोटर, 1 लाख 31 हजार 913 महिला वोटर हैं, वहीं पांच वोटर ट्रांसजेंडर है। रामगढ़ में कुल 2 लाख 74 हजार 454 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 45 हजार 40 पुरुष वोटर तथा 1 लाख 29 हजार 405 महिला वोटर हैं. 
  • Salumbhar By Election Live:
    उदयपुर सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव मतदान आज, सुबह 7 बजे शुरू होगी मतदान प्रक्रिया, शाम 6 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया, पोलिंग बूथ्स पर 5.30 बजे सुबह हुआ मॉक पोल, 6 कुल प्रत्याशी उतरे हैं चुनाव मैदान में, 302 पोलिंग बूथ्स 297977 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग, 151547 पुरुष और 146430 महिला मतदाता हैं, 296 मुख्य और 6 सहायक बूथों पर होगा मतदान, 1500 लगभग कार्मिक नियोजित हैं निर्वाचन प्रक्रिया में, 8 सखी बूथ,1 दिव्यांग बूथ और 8 युवा बूथ पर 40 वर्ष से कम आयु के मतदानकर्मी रहेंगे तैनात,
  • Deoli-Uniyara By Election Live: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव 
    थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान 
    मतदान केंद्रों पर करवाया गया मॉक पोल 
    कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना उनियारा के रोहित गांव में करेंगे मतदान
    सुबह करीब 7 बजे मतदान करने का कार्यक्रम 
    निर्वाचन विभाग ने किए पुख्ता इंतजाम

  • Dausa By Election Live: दौसा विधानसभा उपचुनाव 2024 रण शुरू . सुबह 6 से 7 होगा मॉक पोल . सभी 240 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की शुरुआत. 7 से शाम 6 बैजे तक होगा मतदान . चुनाव की दृष्टिकोण से दौसा को माना गया अति संवेदनशील, दौसा के प्रत्येक मतदान केंद्र को माना जा रहा है संवेदनशील. 161 मतदान केंद्रो की होगी लाइव वेबकास्टिंग . लाइव वेब कास्टिंग के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी, CEO राजस्थान और भारत निर्वाचन आयोग रखेगा नजर. चुनाव को देखते हुए दौसा में किए गए कड़े सुरक्षा इंतजाम .  संवेदनशीलता को देखते हुए दौसा में 12 पैरामिलिट्री की कंपनियों को किया तैनात..

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live:

    खींवसर विधानसभा उपचुनाव 
    आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
    सुबह सात बजे से शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया
    खींवसर विधानसभा में कुल 286041 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
    268 बूथों पर होगी मतदान की प्रक्रिया
    12 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

  • Deoli-Uniyara By Election Live: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव. थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान. मतदान केंद्रों पर करवाया गया मॉक पोल.कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना उनियारा के रोहित गांव में करेंगे मतदान. सुबह करीब 7 बजे मतदान करने का कार्यक्रम.निर्वाचन विभाग ने किए पुख्ता इंतजाम.

  • Khinvsar Chaurasi By Election Live: खींवसर में कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाताओं में 1 लाख 49 हजार 330 पुरुष तथा 1 लाख 36 हजार 894 महिला वोटर हैं. सलूम्बर में कुल 2लाख 97 हजार 977 मतदाता हैं इनमें 1 लाख 51 हजार 547 पुरुष वोट तथा 1 लाख 46 हजार 430 महिला वोट हैं. चौरासी में  कुल 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 30 हजार 647 पुरुष तथा 1 लाख 24 हजार 727 महिला वोटर, एक ट्रांसजेंडर वोट डालेंगे.

  • Ramgarh By Election Live: रामगढ़ में कुल 2 लाख 74 हजार 454 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 45 हजार 40 पुरुष वोटर तथा 1 लाख 29 हजार 405 महिला वोटर हैं. दौसा में कुल 2लाख 46 हजार 23 मतदाताओं में 1 लाख 29 हजार 434 पुरुष वोटर तथा 1 लाख 16 हजार 589 महिला वोटर हैं. देवली उनियारा में कुल 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता हैं जिनमे 1 लाख 55 हजार 958 पुरुष वोटर, 1 लाख 46 हजार 784 महिला ट्रांसजेंडर वोटर मात्र एक है.

  • Jhunjhunu By Election Live: झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 74 हजार 698 मतदाता हैं, इनमे 1 लाख 42 हजार 780 पुरुष वोटर, 1 लाख 31 हजार 913 महिला वोटर हैं, वहीं पांच वोटर ट्रांसजेंडर है. 

  • Rajasthan By Election Live:  प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर होगा मतदान. सातों विधानसभा क्षेत्र में 1915 मतदान केंद्र बनाए गए. इनमें 1862 नियमित मतदान केंद्र तथा 53 सहायक मतदान केंद्र है. इन मतदान केदो पर कुल 19 लाख 37 हजार 485 मतदाता पर वोट डाल सकेंगे. इनमें 10 लाख 4 हजार 736 पुरुष और 9 लाख 32 हजार 742 महिला तथा सात थर्ड जेंडर मतदाता है. 

  • Rajasthan By Election Live: सलूंबर में कुल 2 लाख 97 हजार 977 मतदाता. 302 मतदान केंद्रों पर 6 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला. खींवसर में कुल 268 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान. 2 लाख 86 हजार 224 वोटर्स,12 प्रत्याशियों का होगा फैसला. चौरासी में 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता करेंगे फैसला. 251 मतदान केंद्रों पर 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.

  • Rajasthan By Election Live: 
    सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिये मतदान. कुल 69 प्रत्याशी, 1915 पोलिंग स्टेशन,19.37 लाख मतदाता. झुंझुनूं विधानसभा में कुल 2 लाख 74 हजार 698 वोटर्स. 263 मतदान केंद्रों पर 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला. रामगढ़ विधानसभा में 2 लाख 74 हजार 445 वोटर्स. 284 मतदान केंद्रों पर 10 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला. दौसा विधानसभा में कुल 2 लाख 46 हजार 23 वोटर्स. 240 मतदान केदो पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला. देवली उनियारा में कुल 3 लाख 2 हजार 743 वोटर्स. 307 मतदान केंद्रों पर 8 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला.

  • Rajasthan By Election Live: सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान आज 

    कुल 69 प्रत्याशी, 1915 पोलिंग स्टेशन,19.37 लाख मतदाता.
    झुंझुनूं विधानसभा में कुल 2 लाख 74 हजार 698 वोटर्स.
    263 मतदान केंद्रों पर 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला.
    रामगढ़ विधानसभा में 2 लाख 74 हजार 445 वोटर्स.
    284 मतदान केंद्रों पर 10 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला.
    दौसा विधानसभा में कुल 2 लाख 46 हजार 23 वोटर्स.
    240 मतदान केदो पर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला.
    देवली उनियारा में कुल 3 लाख 2 हजार 743 वोटर्स.
    307 मतदान केंद्रों पर 8 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला.
    सलूंबर में कुल 2 लाख 97 हजार 977 मतदाता.
    302 मतदान केंद्रों पर 6 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला.
    खींवसर में कुल 268 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान.
    2 लाख 86 हजार 224 वोटर्स,12 प्रत्याशियों का होगा फैसला.
    चौरासी में 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता करेंगे फैसला.
    251 मतदान केंद्रों पर 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.

  • Rajasthan By Election Live: 
    खामोश मतदाता EVM पर बटन दबाकर तोड़ेंगे चुप्पी.
    19.37 लाख मतदाता करेंगे 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.
    सात विधानसभा क्षेत्र में 1915 मतदान केदो पर होगा मतदान.
    10 लाख 436 पुरुष और 9,32,742 महिला मतदाता करेंगे मतदान.
    7 ट्रांसजेंडर भी करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.
    सात विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 464 सर्विस वोटर.
    खींवसर और दौसा में 12-12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में.
    सलूंबर विधानसभा में 6 कैंडीडेट्स चुनावी मैदान में.
    झुंझुनू में 11 प्रत्याशी,रामगढ़ और चौरासी में 10-10 प्रत्याशी.
    देवली-उनियारा विधानसभा में 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में.

  • Dausa By Election Live: विधानसभा उपचुनाव 2024 रण शुरू .
    सुबह 6 से 7 होगा मॉक पोल .
    सभी 240 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की शुरुआत.
    7 से शाम 6 बैजे तक होगा मतदान .
    चुनाव की दृष्टिकोण से दौसा को माना गया अति संवेदनशील.
    दौसा के प्रत्येक मतदान केंद्र को माना जा रहा है संवेदनशील .
    161 मतदान केंद्रो की होगी लाइव वेबकास्टिंग .
    लाइव वेब कास्टिंग के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी, CEO राजस्थान और भारत निर्वाचन आयोग रखेगा नजर.
    चुनाव को देखते हुए दौसा में किए गए कड़े सुरक्षा इंतजाम.
    संवेदनशीलता को देखते हुए दौसा में 12 पैरामिलिट्री की कंपनियों को किया तैनात .

     

  • Rajasthan By Election Live: उनियारा, टोंक
    राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव का दंगल. देवली उनियारा सीट पर 307 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान. 1472 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया. 
    3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना और भाजपा के राजेंद्र गुर्जर में टक्कर.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link