Rajasthan live News: जयपुर में 5 साल की मासूम से दरिंदगी, टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची को अपने साथ ले गया आरोपी

जी राजस्थान वेब टीम Tue, 24 Sep 2024-8:53 pm,

Rajasthan live News: राजस्थान में मौसम विभाग ने 25 से 30 सितंबर तक का बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. आईसीडीएस और महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं को लेकर शासन सचिव महेंद्र सोनी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 24 September 2024: राजस्थान में आज का दिन बड़ा अहम है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर पहुंच चुके हैं. वह इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर पहुंचे. इसके बाद वह  सुबह 11:30 बजे जयपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. वहीं  पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा  आज से हरियाणा चुनाव प्रचार में रहेंगे. वह सुबह 8 बजे सीकर से रवाना होंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan live News: 11 IPS के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

     

     

  • Rajasthan live News: 2 महीनों से पेयजल आपूर्ति को लेकर तरसते ग्रामीण, जलदाय विभाग की लापरवाही आई सामने

     

  • Rajasthan live News: बीजेपी से नजदीकी बैठाने वाले पार्षदों की बर्खास्तगी की सिफारिश! 

     

  • Rajasthan live News: सरमथुरा में दिव्यांगजन प्रमाण पत्र शिविर का हुआ आयोजन

    दिव्यांगजन प्रमाण पत्र शिविर में 150 से अधिक दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए. पंचायत समिति परिसर में शिविर आयोजित हुआ. शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग मौजूद रहे.

  • Rajasthan live News: पाक विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए विशेष कैंप 

     

     

  • Rajasthan live News: कांग्रेस के 8 पार्षदों के बीजेपी में जाने की खबर

     

     

  • Rajasthan live News: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत, सुंदरलाल काका के निधन पर जताया शोक

     

  • Rajasthan live News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर पहुंचे 

    शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर में,
    सरकारी निवास पर आए लोगों की सुन रहे समस्याएं.
    शारीरिक रूप से अक्षम दो शिक्षकों ने दिलावर से की मुलाक़ात.
    मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर दोनों शिक्षकों को मिला इच्छित स्थान पर तबादला.
    मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान ही तबादले के निर्देश किए जारी.
    दिलावर का दोपहर बाद सचिवालय और संकुल जाने का कार्यक्रम.

  • Rajasthan live News: सीएम भजनलाल शर्मा से केन्द्रीय मन्त्री अश्विनी वैष्णव की मुलाकात

    सीएम भजनलाल शर्मा से केन्द्रीय मन्त्री अश्विनी वैष्णव की मुलाकात.

  • Rajasthan live News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर पहुंचे

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में.
    देश में बढ़ते रेल हादसों को लेकर कहा,
    जो भी इस तरह की साजिशों में शामिल.
    उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
    रेलवे की सुरक्षा एजेंसियां, केंद्रीय एजेंसियां और
    राज्यों की पुलिस की मदद से कार्रवाई की जा रही.
    राज्यों के DGP, गृह सचिव के साथ इस बारे में लगातार संवाद.
    किसी को भी ऐसी साजिश का इनपुट मिले तो रेलवे की जानकारी में लाएं.

  • Rajasthan live News: जयपुर में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म

    5 साल की मासूम से दरिंदगी.
    टॉफी दिलाने के बहाने मासूम को अपने साथ ले गया आरोपी.
    अपने कमरे पर ले जाकर किया मासूम के साथ दुष्कर्म.
    मासूम के होठ को भी आरोपी ने काटा.
    पीड़िता के पिता ने कराया मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज.
    मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन.
    मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी शम्भुदास को किया गिरफ्तार.
    एडिशनल डीसीपी नारायण लाल शर्मा कर रहे मामले की जांच.

  • Rajasthan live News: सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

    बीजेपी जयपुर शहर के सदस्यता अभियान एवं सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम.
    कार्यक्रम को संबोधित करेंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव.
    राजा पार्क भाटिया भवन में हो रहे कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष-प्रभारी, मोर्चा अध्यक्ष. 
    मोर्चा के जिले के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ जिला संयोजक, सदस्यता अभियान के मंडल संयोजक. 
    सेवा पखवाड़ा अभियान के मंडल संयोजक सहित जनप्रतिनिधी उपस्थित.

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे जयपुर

    इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से आए हैं जयपुर

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात प्रस्तावित

    भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में होंगे शामिल

    इसके बाद गांधीनगर स्टेशन का भी करेंगे निरीक्षण

    गांधीनगर स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा

    इसके बाद जयपुर से सवाई माधोपुर का करेंगे विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन

  • जयपुर

    प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने की औचक निरीक्षण

    स्वायत्त शासन विभाग का किया निरीक्षण

    विभाग के उपस्थिति रजिस्टर किया टीम ने जब्त

    उप शासन सचिव रमेश चंद परेवा के नेतृत्व में किया निरीक्षण

  • उदयपुर के गोगुंदा से बड़ी खबर,

    छाली गांव में आदमखोर पैंथर के आतंक का मामला,

    वन विभाग के पिंजरों में दो पैंथर हुए है कैद,

    कुछ ही दूरी पर लगे पिंजरे में कैद हुए है पैंथर,

    दो पैंथर के कैद होने से ग्रामीणों में छाई खुशी की लहर,

    पैंथर को पकड़ने के लिए विभाग ने छाली गांव के आसपास लगाए थे 9 पिंजरे,

    आखिर छः दिन बाद गांव में हुआ पैंथर के आतंक का अन्त

    पैंथर ने 3 लोगों के साथ 6 से अधिक मवेशियों के किया था शिकार,

    पैंथर को पकड़ने के लिए आर्मी के जवानों ने भी सम्भाला था मोर्चा

  • कोटा शहर में पुलिस बेअसर 

    सरे आम खौफनाक वारदात,खुलेआम मारपीट की 5 दिन में तीन वारदात

    पुलिस के हाथ खाली,बेटी का जॉब छुड़वाया तो पिता को दो युवकों ने सड़क पर पीटा

    लड़की के पिता के पाइप- सरिये से हाथ-पैर तोड़े

    कोटा के उद्योग नगर अफॉर्डेबल योजना का मामला

  • कोटा की अनंतपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    चोरी हुए एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों को किया बरामद, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    गिरफ्तार आरोपियों से हो सकते हैं बड़े खुलासे

    इस महीने अनन्तपुरा थाना पुलिस द्वारा 16 दो पहिया वाहनों को किया गया बरामद

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link