Rajasthan Live News: जयपुर ब्लास्ट में झुलसे 7 मरीज वेंटिलेटर पर लड़ रहे मौत से जंग, SMS अस्पताल में भयानक माहौल
Rajasthan Live News: भांकरोटा में एक भीषण हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41 लोग झुलस गए हैं. यह हादसा सुबह करीब 5.44 बजे हुआ था, जब एक ट्रक की टक्कर से एक सीएनजी टैंकर में आग लग गई थी. इसके बाद आग ने आसपास के कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बड़ी संख्या में लोग झुलस गए.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan live News: जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए CNG टैंकर ब्लास्ट हादसे के पीड़ितों से कांग्रेस नेता सचिन पायलट मिलने SMS अस्पताल पहुंचे हैं. सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस दुर्घटना की जांच ज़रूर होनी चाहिए. सचिन पायलट ने कहा- इस दुर्घटना के जो भी कारण हो, उन सब पर गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना कभी न घटे.
Rajasthan Live News: भीलवाड़ा। पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर परिवार पर जानलेवा हमला करीब दो दर्जन लोगो पर हथियारों से लैस हो जानलेवा हमला करने का आरोप आरोपियों ने घर में घुस जमकर की तोड़फोड़ महिलाओं से मारपीट और भैंस के बछड़े को भी मौत के घाट उतारा पीड़ित पक्ष ने नारायण, किशन, कन्हैया, उदयलाल और रामेश्वर सहित करीब 19 लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी परिवादी लादू लाल जाट ने दी हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट
Rajasthan Live News: बीकानेर नहीं रहे बीकानेर के लाडले रफ़ीक़ सागर, हृदयगति रुक जाने से हुआ निधन, कई फ़िल्मों में रहे संगीत निदेशक और प्लेबैक सिंगर, लम्बे अरसे तक बॉलीवुड और भोजपुरी फ़िल्मों में दी सेवाएं, क्षत्रिय फ़िल्म के गीत "सपने में सखी" से बनी पहचान, ग़ज़लों और भजनों के गायन में अपने अनूठे अन्दाज़ के लिए जाने जाते थे रफ़ीक़ सागर, ग़ज़ल लीजेन्ड मेंहदी हसन को अपना उस्ताद मानते थे रफ़ीक़ सागर, प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर राजा हसन के पिता है रफ़ीक़ सागर
- Rajasthan Live News:सचिन शर्मा जयपुर भांकरोटा अग्निकांड मामला, Sms अस्पताल अधीक्षक डॉ सुशील भाटी का बयान, Sms में कुल 13 लोगों की मौत, Sms अस्पताल में 27 मरीजों का इलाज जारी, कुछ मरीज गंभीर हालात में, अभी सात मरीज वेंटिलेटर पर है, जिनकी शिनाख्त नहीं हुई उनका DNA कराया जा है,
- Rajasthan Live News:जिले भर में शीत लहर का असर, सर्द हवाओं से बड़ी ठिठुरन, सवेरे-सवेरे कई जगह लोग अलाव लगाकर कर रहे हैं सर्दी से बचाव, सर्दी बढ़ने से जीरे की फसल को होगा फायदा,मौसम विभाग ने जिले में 26 व 27 दिसंबर को बारिश होने का अलर्ट किया जारी
- Rajasthan Live News:जयपुर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता 14 जनवरी तक . परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का 8वां एपिसोड होगा इस वर्ष . परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे चर्चा . कार्यक्रम में चयन के लिए बहुविकल्पीय ऑनलाइन प्रतियोगिता . प्रधानमंत्री अभ्यर्थियों शिक्षकों व अभिभावकों से करेंगे सवांद . कक्षा 6 से 12 के अभ्यर्थी व शिक्षक कर सकते है ऑनलाइन प्रतियोगिता के जरिए आवेदन .
- Rajashan Live News: सचिन पायलट जाएँगे एसएमएस अस्पताल।भांकरोटा हादसे के घायलों से मिलने जाएँगे पायलट।सुबह 0945 बजे अस्पताल में जानेंगे घायलों की तबियत का हाल।
Rajashan Live News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत रेललाइन क्रॉस करते समय हुआ हादसा मृतक के भाई ने दर्ज कराया मामला हुकमाराम माली ने दर्ज कराया मामला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की मथानिया थाना क्षेत्र के रामपुरा की घटना
Rajashan Live News: भांकरोटा SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में 24 लोगों का इलाज जारी इनमें 10 मरीज 50 प्रतिशत झुलसे, हालात गंभीर झुलसे मरीजों का चल रहा वेंटिलेटर पर इलाज 5-6 मरीजों का चल रहा वेंटिलेटर इलाज 39 भर्ती मरीजों में अब तक 14 मरीजों ने तोड़ा दम
Rajashan Live News: सरमथुरा , धौलपुर - उपखंड के धौंध गांव में सिंचाई विभाग सोलर प्लांट से करेगा बिजली उत्पादन , सरकार ने जल संसाधन विभाग को 35 हेक्टेयर भूमि की आवंटित , चंबल लिफ्ट योजना के घटकों में होगी बिजली की खपत , धौंध गांव के ग्रामीण भूमि आवंटन का जता रहे विरोध , बसेड़ी विधायक संजय जाटव ने ग्रामीणों से मिल समस्या समाधान का दिया आश्वासन
- Rajasthan Live News:
अजमेर हाईवे पर 15 घंटे बाद फिर से दौड़ने लगे वाहन।
15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद खोला गया हाईवे।सुबह 5:30 अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ भीषण हादसा।उसके बाद अजमेर एक्सप्रेस हाईवे को कर दिया था दोनों साइड से बंद।LPG गैस टैंकर खाली करवाने और जले वाहनों को हटाने के बाद खोला रास्ता।रास्ता खोलने के बाद सुबह से जाम में फंसे लोगो ने की राहत।सुबह से जाम में फंसने के कारण लोगों को हो रही थी दिक्कत। Rajasthan Live News:
अजमेर हाईवे पर हादसा।अब तक 14 लोगों की हो चुकी है मौत।सात मृतकों की हुई पहचान।हरलाल,अनीता मीणा, साबुद्दीन, राधेश्याम चौधरी, महेंद्र,शाहिद और फैजान की मौत।Rajasthan Live News:
हेलो,जो जैसी हालत में है तुरंत अस्पताल पहुँचोडॉक्टर्स से लेकर परिजन आज सुबह सभी के फ़ोन पर एक ही गूंजअस्पताल पहुँचो आग लगी है,अपने लोग मुसीबत में हैअग्नि कांड की सूचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुँचे प्रिंसिपल, डॉक्टर,परिजनअस्पतालअस्पताल में पहले से सीनियर डॉक्टर्स ने संभाल रखा था मोर्चाप्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी,बर्न HOD डॉ राकेश जैन का कॉर्डिनेशन क़ाबिले तारीफ़प्रशासन,मेडिकल कॉलेज,अस्पताल स्टाफ में दिखा कॉर्डिनेशनअभी भी लगातार पूरे मामले पर नज़र बनाये हुए है डॉ दीपक माहेश्वरीRajasthan Live News:
भांकरोटा दुखांति अग्निकांड से जुडी अपडेटSMS अस्पताल के बर्न वार्ड में 25 लोगों का इलाज जारीइनमें 10 मरीज 50 प्रतिशत झुलसे, हालात गंभीरझुलसे मरीजों का चल रहा वेंटिलेटर पर इलाज5-6 मरीजों का चल रहा वेंटिलेटर इलाज39 भर्ती मरीजों में अब तक 12 मरीजों ने तोड़ा दम11 मरीजों ने एसएमएस अस्पताल में एक मरीज ने जयपुरिया अस्पताल में तोड़ा दम5 अज्ञात मृतकों का डीएनए जांच के लिए भेजा सैंपलशेष अज्ञात मरीजों की शिनाख्त में जुटा प्रशासन- Rajasthan Live News:
भांकरोटा में अग्निकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबरहादसे के घायलों में से दो और मरीजों ने तोड़ा दमअब तक कुल 14 लोगों की हो चुकी है मौत,13 की SMS अस्पताल और एक जयपुरिया अस्पताल में मौत