Rajasthan Live News: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर CM भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं ने जताया शोक, मासूम चेतना बोरवेल में अभी भी लड़ रही मौत से जंग...
Rajasthan Live News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे और दिल्ली के एम्स में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन पर देशभर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा, राजस्थान में बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं. कोटपूतली जिले के किरतपुरा में सोमवार को एक साढ़े तीन वर्षीय बालिका चेतना बोरवेल में गिर गई. रेस्क्यू टीमें उसकी बचाव कार्रवाई में जुटी हुई हैं.
Rajasthan Live News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. वह 92 वर्ष के थे और दिल्ली के एम्स में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनकी तबीयत गुरुवार की रात अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर सुनते ही देशभर के नेताओं समेत राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने भी डॉक्टर मनमोहन सिंह को लेकर संवेदना व्यक्त की. इस बीच, राजस्थान में बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दौसा के कालीखाड़ हादसे के बाद एक बार फिर कोटपूतली जिले के किरतपुरा की ढाणी बडियावाली में सोमवार दोपहर को एक साढ़े तीन वर्षीय बालिका चेतना बोरवेल में गिर गई. इसके बाद से ही उसकी बचाव कार्रवाई जारी है, जिसमें रेस्क्यू टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं ताकि बालिका को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan News: चौमू में स्कूल बस हादसे को लेकर शिक्षा मंत्री का ट्वीट
Rajasthan News: केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने लिखा पत्र. सीएम भजनलाल शर्मा के नाम सड़क हादसों को लेकर लिखा पत्र. लिखा, पिछले साल 1.7 लाख लोगों की जान हादसों में गई. 18 से 45 साल के युवाओं की सर्वाधिक मौतें हादसों में हो रही. हादसों में 64 फीसदी मौतें दुपहिया या पैदल यात्रियों की. इसे देखते हुए 1 से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा पूरा माह. नेशनल रोड सेफ्टी मंथ के रूप में मनाया जाएगा जनवरी माह. गड़करी ने राजस्थान में इस माह को मनाए जाने का आग्रह किया. सभी कलक्टर-एसपी को जिलावार लक्ष्य देने का दिया सुझाव. सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अधिकारियों को दिए जाएं लक्ष्य. इंजीनियरिंग कॉलेजों के जरिए रेाड इंजीनियरिंग ऑडिट करवाएं. रोड सेफ्टी को पब्लिक मूवमेंट बनाने के लिए भावुक-प्रभावी अभियान लॉन्च करें. ड्रिंग एंड ड्राइव, ओवर स्पीडिंग, रोंग साइड ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस अभियान चलाएं.
Rajasthan Live News: भुसावर (भरतपुर) जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव पहुंचे भुसावर एसडीएम और तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण पंचायत समिति की बन रही बिल्डिंग का किया अवलोकन संवेदक को दिए क्वालिटी मेंटेन करने के निर्देश तहसील कार्यालय की दीवारों पर गुटके के लगे पीकों को साफ करवाने के दिए निर्देश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ली जानकारी पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर विकास अधिकारी सहित कार्मिकों को दिए दिशा निर्देश
Rajasthan Live News: भीनमाल अनियंत्रित होकर नाले में गिरी निजी बस,शहर के केदार नाड़ी के पास नाले में गिरी बस, गनीमत रही बस में नहीं थी सवारिया नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा, बस चालक घर से स्टैंड पर ले जा रहा था बस, अचानक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी बस, हालांकि घटना में नहीं हुई कोई जनहानी, भीनमाल शहर के केदार नाड़ी के पास की घटना।
- Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. 2 घंटे 20 मिनट आसमां में अटकी रही सांस... उतरना था उदयपुर, वापस लौट आए जयपुर. जयपुर से उदयपुर गए करीब 70 यात्रियों संग बुरी बीती. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7465 का मामला. जयपुर से सुबह 6:55 बजे फ्लाइट हुई थी उदयपुर रवाना. सुबह 7:55 बजे फ्लाइट को उदयपुर में होना था लैंड. उदयपुर में खराब मौसम के चलते नहीं हो सकी लैंडिंग. करीब एक घंटे तक उदयपुर के आसमान में रही फ्लाइट. लैंडिंग नहीं होते देख फ्लाइट वापस लौटी जयपुर एयरपोर्ट. सुबह 9:15 बजे फ्लाइट की हुई जयपुर में सुरक्षित लैंडिंग. फ्लाइट में दर्जनभर विदेशी यात्री भी जा रहे थे उदयपुर.
Rajasthan Live News: कोटपूतली जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल बारिश होने के बाद घटना स्थल का ले रही है जायजा, रेस्क्यू टीम और प्रशासन के अधिकारियो से मामले की ले रही हैं अपडेट, बारिश के कारण आ रही बाधा मे किसी प्रकार का व्यवधान ना हो जिसको लेकर व्यवस्था बारे में कर रही हैं चर्चा, कल देर रात से बारिश होने के चलते अभियान हो रहा है प्रभावित, हालांकि रेस्क्यू टीम भारी बारिश में भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी, अंतिम केसिंग पाइप की वेल्डिंग है जारी, 23 दिसंबर को दोपहर 2:00 के आसपास बालिका गिरी थी बोरवेल मे, बालिका को अभी तक नहीं निकाला पाये बाहर।
Rajasthan Live News: चौमूं जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर बच्चों से भरी स्कूल बस निर्माणधीन पुलिया में घुसी बस में बताए जा रहे करीब 30 से अधिक बच्चे सवार बस में सवार करीब आधा दर्जन बच्चों के घायल होने की सूचना हादसे के दौरान स्कूली बच्चों में मची चीख-पुकार हादसे में बस ड्राइवर व एक शिक्षक भी हुआ घायल बस पर लिखा हुआ सारांश कैरियर इंस्टिट्यूट का नाम चौमूं के NH 52 भोजलावा कट के पास हुआ हादसा सूचना पर चौमूं थाना पुलिस पहुंची मौके पर जबकि शिक्षा विभाग ने अवकाश कर रखा हैं घोषित अवकाश घोषित होने के बाद भी नियमों को दरकिनार कर संचालित हो रही थी स्कूल
Rajasthan Live News: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर NH 11 पर दो ट्रकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत एक अन्य घायल, ट्रक में ही फंसे मृतक व घायल, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस व सामाजिक संस्था की टीम मौके पर, क्रेन मंगवाकर शव बाहर निकालने का कर रहे हैं प्रयास, नेशनल हाईवे 11 पर रामसर फांटे के पास हुआ हादसा, पुलिस थाने के एएसआई गश्त अधिकारी रविंद्र सिंह ने दी जानकारी.
Rajasthan Live News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में आधा झंडा झुका रहेगा और कोई भी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रदेश में कोई औपचारिक सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। यह आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है.
- Rajasthan Live News: विधायक को थाने में पट्टे पर बैठाने का मामलाधौलपुर के बसेड़ी विधायक संजय जाटव से जुड़ा है मामलामामले में थानाधिकारी और 2 कांस्टेबल पर कार्रवाईतीनों को मिली 16 सीसीए की चार्जशीटविधायक ने विधानसभा विशेषाधिकार समिति में की थी शिकायतविधायक ने तय समय बाद भी ठेका खुलने का किया था विरोधसरमथपुरा थाना पुलिस ने विधायक पर ही दर्ज किया था केसपुलिस ने ठेकेदार पर नहीं की थी कार्रवाईबल्कि विधायक के ड्राइवर को ही उठाकर ले गईविधायक पहुंचे थाने तो उन्हें नहीं दी कुर्सीपुलिस ने विधायक को पट्टे पर बैठने के लिए कहा
Rajasthan Live News: रींगस उपखंड क्षेत्र में मावठ का दौर शुरू, सीजन की पहली मावठ को देखकर किसानों के खिले चेहरे, देर रात से ही रुक-रुककर हो रही बारिश, बिजली की तेज गर्जना के साथ चने के आकार के गिरे ओले, बारिश के साथ ही क्षेत्र में सर्दी के तेवर हुए तीखे, कहीं अलाव ताप कर तो कहीं रजाइयों में दुबक कर सर्दी से बचने की जुगत
Rajasthan Live News: माउंट आबू - हिल स्टेशन माउंट आबू के मौसम को लेकर खबर . न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी . 11.4 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान . गुरुवार को 3.0 सेल्शियस था न्यूनतम तापमान . देर रात्रि में मावठे की बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में हो गयी बढ़ोतरी आसमान साफ होने के बाद एक पुनः लुढ़केगा न्यूनतम तापमान सर्द हवाओं के चलने से हो रहा है ठण्ड का अहसास जगह जगह अलाव जलाकर के लोग कर राहत पाने का यत्न
Rajasthan Live News: बूंदी से बड़ी खबर रेलवे ट्रैक पर रखा लोहै का सरिया लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाकर रोकी ट्रेन बड़ा हादसा टला उदयपुर से आगरा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बची बूंदी रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है घटना रेलवे पुलिस कर रही है जांच
Rajasthan Live News: राजस्थान की खबर का बड़ा असर आखिरकार पुलिस ने GT और WTP पर बाइक स्टंट करने वाले दौसा निवासी रामलखन मीणा को किया गिरफ्तार जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार GT पर स्टंट करते हुए अपने साथी के साथ बाइक से गिरा था आरोपी वहीं आरोपी की बाइक जाकर टकराई थी एक अन्य बाइक चालक से जिसमें दूसरा बाइक चालक भी सड़क पर गिरकर हुआ था चोटिल वहीं WTP के सामने एक अन्य युवक के साथ स्टंट करने में भी शामिल रहा आरोपी जिसमें पुलिसकर्मी को टक्कर मार आरोपियों ने गिराया नीचे दूसरे आरोपी की भी पुलिस ने की पहचान जल्द होगी गिरफ्तारी ZEE राजस्थान में प्रमुखता से उठाया था स्टंट बाजों के खौफ का मुद्दा गिरफ्तार होने के बाद अब हाथ जोड़कर माफी मांग रहा आरोपी
Rajasthan Live News: अजमेर अजमेर मे शुक्रवार सुबह से ही शुरू हुआ बारिश का दौर मौसम विभाग ने आज ओलावृष्टि की जताई संभावना, 28 से 31 तक कोहरा और भारी सर्दी की चेतावनी कल हुई हलको बारिश के बाद सुबह से ही shuru हुई झमाझम बारिश तापमान मे आई भारी गिरावट, बारिश के कारण जन जीवन हुआ अस्थ व्यस्त,
Rajasthan Live News: रतनगढ़. क्षेत्र में मौसम का बदला मिजाज, देर रात से शुरू हुआ बरसात का दौर, क्षेत्र में छाया अल सुबह हल्का कोहरा, मावठ के बाद बढ़ी सर्दी, बारिश के बाद से क्षेत्र में बिजली कटौती का दौर जारी, कहीं तार टूटने, तो कहीं पर फ्यूज उड़ने की बनी समस्या, प्रतिवर्ष दो से तीन दफा होता है विभाग का मेंटिनेंस कार्य, मेंटिनेंस कार्य की हल्की बारिश में खुल जाती है पोल.
Rajasthan Live News: महिला एएसआई के लिए अलग से कैडर बनाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने नकार दिया है। यह फैसला गृह विभाग के प्रस्ताव पर आधारित है, जिसमें कहा गया था कि महिला एएसआई के लिए अलग से भर्ती नहीं होगी। पूर्व गहलोत सरकार ने बजट में इस कैडर की घोषणा की थी, लेकिन विधि विभाग ने अपनी राय में कहा था कि अलग कैडर से लिटिगेशन के मामले बढ़ सकते हैं। कार्मिक विभाग ने भी अलग कैडर पर असहमति जताई थी और कहा था कि एक वर्ग के लिए नियमों में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।
Rajasthan Live News: जैसलमेर से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है, जहां अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने आत्महत्या कर ली है। घटना 173 बटालियन के भानु सीमा चौकी पर हुई, जहां 44 वर्षीय हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार तैनात थे। वह होशियारपुर, पंजाब का निवासी था।
Rajasthan Live News: कोटपुतली में 3 वर्षीय बालिका चेतना के बोरवेल के गड्ढे में गिरने का मामला,करीब 90 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका चेतना को,बीती रात से हो रही रुक रुक कर बारिश,बारिश ने रेस्क्यू ऑपरेशन में डाली बाधा,हालांकि गड्ढे में पाइप डालने का कार्य निरंतर जारी,पाइप डालने के कार्य पूर्ण होने के बाद खोदी जाएगी नीचे सुरंग.
Rajasthan Live News: उदयपुर लेकसिटी में बदला मौसम का मिजाज, आसमान में छाए है बादल, देर रात से जारी रुक-रुक का बारिश का दौरा, बदले मौसम ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसम विभाग ने भी बारिश का कर रखा है अलर्ट.
Rajasthan Live News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व PM मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी निधन का समाचार बेहद दुखद है। भारतीय राजनीति में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवार व समर्थकों को दुःख के इस कठिन समय में संबल व धैर्य दें।
Rajasthan Live News: टोंक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सांसद हरीशचंद्र मीना ने जताई संवेदना कहा- देश ने एक विद्वान,अर्थशास्त्री और संवेदनशील नेता को खो दिया है। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी दूरदर्शिता और नीतियों ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।उनके प्रधानमंत्री काल में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि जब डॉ.मनमोहन सिंह बोलते है तब पूरा विश्व उन्हें सुनता है। उनके सुरक्षा सचिव के रूप में मुझे उनकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। देश सदैव उनकी सेवाओं और योगदान को याद करेगा।ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।